अगर कोई साँप या कुत्ता काट ले तो तत्काल करें ये काम, वरना जा सकती है जान….

आज कल जंगली जानवरों के द्वारा काटे जाने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं और कुत्ते के द्वारा काटे जाने के मामले सबसे ज़्यादा होते हैं। वहीं मानसून में साँप और कई तरह के खतरनाक कीड़ों के काटने के मामले भी बढ़ जाते हैं लेकिन जब ऐसी कोई घटना होती है, तो पीड़ित को समझ नहीं आता घरेलू उपचार करें या डॉक्टर की सलाह लें और कई बार इससे गंभीर स्थिति भी खड़ी होती हैं, तो आईए जानते हैं यदि कोई जानवर या जीव काटे तो क्या करें?

कुत्ते (Dog Bite) या किसी घरेलू जानवर के काटने पर-

आजकल रोज कम से कम 10 हजार कुत्तों के काटने के मामले देश के अलग अलग हिस्सों से सामने आते हैं, लेकिन यदि कुत्ता पालतू है और उसे वैक्सीन लगी है तो उतनी समस्या नहीं होती है।
खरोंच/काटे गए भाग को साफ पानी या एनिसेफटिक से धो लें और घाव पर कोई एंटीबायोटिक लगाएं।
यदि जानवर को वैक्सीन लगी है लेकिन घाव गहरा है तो डॉ की सलाह लें।
यदि जानवर को वैक्सीन नहीं लगी है तो डॉक्टर को जरूर दिखाएं।

कुत्ता या किसी जंगली जानवर के काटने पर-

जंगली जानवर जैसे कुत्ता, बिल्ली, बंदर सियार या स्कंक, रैकून और चमगादड़ जैसे जानवर कई बार काट लेते हैं, तो ये भारी नुकसान पहुँचाते है क्योंकि जंगली जानवरों को किसी भी तरह की कोई वैक्सीन नहीं लगी होती है।
यदि कोई जंगली जानवर काट ले तो खून आने तक उस हिस्से को पानी से धोएं।
घाव पर एंटिसैप्टिक क्रीम लगाएं।
डॉ से तुरंत परामर्श करें और रेबीज का इंजेक्शन लगवाएं।

कोई कीट या साँप के काटने पर-

किसी भी कीट या साँप के काटने पर तुरंत अस्पताल जाएं और इलाज शुरू करें।
यदि खून बह रहा हो तो उसे रोकने की कोशिश ना करें
साँप के काटने का समय और कौन सा साँप था ये भी ध्यान रखें।


इन बातों का ध्यान रखकर आप गंभीर समस्या से बच सकते हैं।