फुल चार्ज में 465Km की रेंज वाली TATA की E-Car पर 3 लाख की छूट, शो-रूम में लगी भीड़..

Tata Nexon EV Discount Offers : नया साल 2025 की शुरुआत होते ही भारतीय मार्केट में कई ब्रांड की टू-व्हीलर और फोर-व्हीलर वाहन लॉन्च होने वाली है. तो कुछ कंपनियां नए साल की शुरुआत में ही अपने कारों पर बंपर डिस्काउंट दे रही है. बता दें कि स्वदेशी कंपनी टाटा मोटर्स अपने E-Car पर जबरदस्त छूट दे रही है. यह खबर पढ़ने के बाद आप भी इस EV को बुक कर देंगे….

दरअसल, टाटा मोटर्स अपनी इलेक्ट्रिक कार नेक्सन EV पर 3 लाख तक की छूट दे रही है. बताया जा रहा है की त्यौहारी सीजन में इलेक्ट्रिक कारों के ज्यादा प्रोडक्शन के बाद बिना बिके मॉडल का बड़ा हिस्सा डीलरशिप के पास जमा हो गया है. ऐसे में आप अपने नजदीकी टाटा मोटर्स की शोरूम से संपर्क कर सकते हैं.

बता दें कि Tata Nexon EV में 2 बैटरी पैक का ऑप्शन दिया गया है. जिसमें पहला 30kWh का है जो 129bhp की पावर और 215Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. यह सिंगल चार्ज में 325Km तक की रेंज देगी. जबकि, दूसरा 40.5kWh का है जो 144bhp की पावर और 215Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. यह सिंगल चार्ज में 465 Km तक की रेंज देगी.

अगर कीमत और फीचर्स की बात कर तो इसमें 12.3-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच का फुली डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस चार्जिंग, सिंगल पेन सनरूफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा स्टैंडर्ड 6-एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा दिया गया है. सेफ्टी फीचर्स में में 5-स्टार रेटिंग दी है. एक्स-शोरूम कीमत 12.49 लाख से 17.19 लाख तक है.

Disclaimer : इस आर्टिकल में दी गई जानकारी अलग-अलग प्लेटफॉर्म और सोर्स से ली गई है. ये डिस्काउंट ऑफर देश के सभी शहरों में कम या ज्यादा भी हो सकता है. इसीलिए गाड़ी खरीदने से पहले अपने नजदीकी शोरूम में जाकर ऑफर की सही जानकारी प्राप्त कर लीजिए…