Tata Moters पेश की सबसे सस्ती सनरूफ वाली कार- कीमत है आपके बजट में, Mahindra की बढ़ने लगी टेंशन!

Tata Altroz Sunroof : नई कार खरीदने से पहले लोग कार की कीमत फीचर्स माइलेज के बारे में जरूर जांच करते हैं. हालांकि अब लोग कार के सनरूफ के बारे में ज्यादा चर्चा करते हैं. लोगों को सनरूफ वाली कार काफी पसंद आ रही है. कम कीमत में कार खरीदने वाले भी आज सोचते हैं कि उनके कार्य में छोटा सा सनरूफ लगा हो. इसी बीच देश की पॉपुलर कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी Altroz को सनरूफ के साथ लोगों के बीच पेश किया है. आज यह देश की सबसे कम कीमत वाली सनरूफ के साथ आने वाली कार बन चुकी है. तो चलिए जान लेते हैं इसके फीचर्स और कीमत के बारे में.

देश की सबसे सस्ती सनरूफ वाली कारों की सूची में पहला नाम : Tata Motors कि यह कार देश की सबसे कम कीमत वाली सनरूफ के साथ आने वाली कार बन चुकी है. कंपनी ने 2 हफ्ते पहले इसे पेट्रोल डीजल वैरीअंट में लॉन्च किया था. लेकिन अभी इसे स्वरूफ के साथ लैस कर मार्केट में पेश किया है. आइब्रोज में अब XM + S वेरिएंट के साथ इलेक्ट्रिक सनरूफ दिया जाएगा. आज इस कार की कीमत लगभग 7.9 लाख रुपए एक्स शोरूम है.

टाटा अल्टरोज कितनी एडवांस : टाटा मोटर्स की हाल ही में लांच हुई अल्टरोज सीएनजी भारतीय बाजार में काफी पसंद की जा रही है. इसके साथ-साथ कंपनी ने अपनी पापुलर कार में नए फीचर्स को भी जोड़ा है. फीचर्स की बात की तो करें तो इसमें एक वायरलेस चार्जर, इलेक्ट्रिक सनरूफ, इन्फोटेनमेंट स्क्रीन पर एक यूआई डिस्पले के साथ-साथ इनबिल्ट एयर प्यूरीफायर और लेदर सीट दिया गया है. आज यह देश की सबसे सस्ती सनरूफ वाली कार बन चुकी है.

पावर ट्रेन पर एक नजर : टाटा मोटर्स अपनी अल्टरोज एसयूवी को 1.2 लीटर NA पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया है. जो 86 पीएस का पावर पैदा करने में सक्षम है. इसके अलावा इसमें 1.5 लीटर डीजल पावरट्रेन दिया गया है.जो 90 पीएस की शक्ति उत्पन करता है.