आ गया व्यापारियों के लिए नया Electric थ्री व्हीलर- कीमत और फीचर्स जान खुशी से झूम उठेंगे…

Micro Pod Electric : अब छोटे व्यापारियों को सकरी गलियों में सामान ढोने की समस्या से छुटकारा मिलने वाला है. क्योंकि हल्के इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनी जेन मोबिलिटी ने अपना नया इलेक्ट्रिक माइक्रो पॉड पेश किया है. कंपनी का यह वाहन एक बार में 150 किलोग्राम तक का वजन उठा सकता है वही एक बार फुल चार्ज करने में 120 किलोमीटर की दूरी आसानी से तय कर सकेगा यह इलेक्ट्रिक वाहन.

2 घंटो में करे फुल चार्ज : मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह पर्पज बिल्ड कार्गो थ्री व्हीलर लाइट इलेक्ट्रिक वाहन है. कंपनी ने इसे दो वैरीअंट में लॉन्च किया है. इस वाहन को आप 2 घंटे में फुल चार्ज कर 120 किलोमीटर की दौड़ लगा सकते हैं. इसके फीचर की बात करें तो इसमें चार्जिंग डिटेल, रिमोट लॉक, व्हीकल ट्रैकिंग और जियोफेसिंग जैसी सेफ्टी के अलावा कई फीचर दिए गए हैं.

10000 प्री बुकिंग हो चुकी हैं : कंपनी द्वारा लांच की गई इस वाहन में लगा हुआ कार्गो बॉक्स जरूरत के मुताबिक कस्टमाइज किया जा सकता है. इसके अलावा रेफ्रिजिरेटिड बॉक्स, खुले टब में कस्टमाइज की सुविधा दी गई है. कंपनी का यह बी 2 बी प्रोडक्ट है. जानकारी के मुताबिक अब तक कंपनी को कुल 10 हज़ार प्री बुकिंग मिल चुके हैं.

9999 पर ले जाए किराए पर : जेन मोबिलिटी टी के सीईओ नमित जैन ने बताया कि, कंपनी अपने इस वाहन को लाइट इलेक्ट्रिक के रूप में पेश कर रही है. इस वाहन को आप 9,999 रूपये देखकर मानसिक रूप में किराए पर ले जा सकते हैं.