आ रही 490KM की धांसू रेंज वाली सबसे सस्ती Electric Car- TATA Nexon होगा कड़ा मुकाबला….

Volvo C40 Recharge Electric Car: Volvo भारत की कार निर्माता कंपनी है और इसकी एक इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) जल्दी ही बाजार में आने वाली है. आपको बता दें इसकी इलेक्ट्रिक कार C40 रिचार्ज EV ऑटोमेकर से 14 जून को भारत में पर्दा उठाएगी. स्वीडिश लग्जरी कार निर्माता कंपनी की XC40 रिचार्ज के बाद यह दूसरी इलेक्ट्रिक कार होगी. कंपनी इस साल के अंत तक इस गाडी को लांच करने की योजना बना रही है. इस गाडी को Volvo और Jelly द्वारा संयुक्त रूप से CMA प्लेटफॉर्म पर बनाया जायेगा. इसमें सिंगल मोटर रियर व्हील ड्राइव कंफिगरेशन और ड्यूल मोटल ऑल व्हील ड्राइव कंफिगरेशन शामिल हैं.

बैटरी पैक: Volvo के मॉडल C40 रिचार्ज EV में 78KWH की बैटरी पैक का इस्तेमाल किया जायेगा जिसे पूरी तरह चार्ज करने पर ये 490KM की रेंज देगी.

डिजाइन: इसका डिजाइन मॉडर्न और बहुत ही आकर्षक है. और इसमें सिग्नेचर स्टाइल के एलिमेंट्स भी दिए गए हैं. और रेगुलर ग्रिल की जगह पर एक क्लोज पैनल और एक साफ़ फ्रंट प्रोफ़ाइल, सॉफ्ट थोर हैमर LED मिलते हैं. इसका केबिन काफी बड़ा है और इसमें कई सरे एडवांस फीचर्स भी दिए गए हैं.

साउंड सिस्टम: इसके इंटीरियर में ऐम्बिएन्ट लाइटिंग और इंट्यूटिव फीचर दिए गए हैं और सीट भी लैदर से बनाई गयी हैं. इसका साउंड सिस्टम Harman Kardon का है.