Suzuki V-Strom 160 : भारतीय मार्केट में कई धाकड़ बाइक मौजूद है. इसी बीच Suzuki ने अपने पोर्टफोलियो में एक नई बाइक को जोड़ी है. आपको बता दे की Suzuki की इस बाइक का नाम V-Strom 160 है. Suzuki के दूसरे वी-स्ट्रोम (V-Strom) मॉडल के मामले में इस 160cc में कुछ नया Adventure को जोड़ा हैं.
इसे ब्राजील में बनाया जाएगा और यह कंपनी के चीनी पार्टनर द्वारा मौजूदा DL160 के समान ही दिखती है. Suzuki की V-Strom 160 में 160cc, Air-cooled, SOHC इंजन मिलता है, जो 14.75bhp का पावर और 14Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसे 5-स्पीड Gearbox से जोड़ा है.
दोनों इंजन में Frankcase और Cylinder Head का डिजाइन काफी अलग है. बाइक में 795mm ऊंची सीट, 13-L का फ्यूल टैंक, एक गोल डिजिटल कंसोल दिया है. बता दे की Suzuki की V-Strom 160 को कोलंबिया मार्केट में पेश किया गया है, शायद ही भारतीय मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है, क्योंकि 150-160cc एडवेंचर-स्टाइल बाइक के लिए कोई बाजार नहीं है.