मार्केट में लॉन्च हुआ ये धाकड़ Electric Scooter, एक बार चार्ज करें और 180Km तक आराम चलाइए, इतनी है कीमत..

Fastest Electric Scooter In India : भारतीय ऑटो मार्केट में धीरे-धीरे इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनियां अपना शिकंजा कसती जा रही है. देखा जाए तो इस समय पेट्रोल-डीजल वाहन की तुलना में इलेक्ट्रिक वाहन की डिमांड ज्यादा बढ़ गई है. खासकर, टू-व्हीलर सेगमेंट में तो जमकर बिक्री हो रही है. इसी कड़ी में टू-व्हीलर इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी सिंपल एनर्जी (Simple Energy) ने अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंपल OneS (Simple OneS) को पेश किया है.
ऐसे में अगर आप भी हाल ही में अपने या फिर अपने परिवार के लिए कोई बढ़िया सा इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की सोच रहे तो, यह आर्टिकल आपके बड़े काम की साबित हो सकती है. क्योंकि सिंपल एनर्जी (Simple Energy) की ये धाकड़ इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार चार्ज करने पर करीब 181KM तक आराम से चलेगी. कीमत इतनी कम है कि आप तुरंत खरीद लेंगे, तो चलिए इस आर्टिकल में जानते हैं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत फीचर्स सहित सभी डिटेल्स…
सिंपल वन्स (Simple OneS) इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3.7kWh का फिक्स्ड बैटरी मोटर मिलता है, जो सिंगल चार्ज पर 181KM तक दूरी तय करेगी. इसकी टॉप-स्पीड 105Kmph है. ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 0-40KM/H की स्पीड महज 2.55 सेकेंड में पकड़ लेती है. ये भारत का सबसे तेज इलेक्ट्रिक स्कूटर है, इसमें 4 राइडिंग मोड्स मिलते हैं. इसके सीट के नीचे 35 लीटर का बूट स्टोरेज मिलता है.
अगर फीचर्स की बात करें तो सिंपल वन्स (Simple OneS) इलेक्ट्रिक स्कूटर में कई हाई-टेक फीचर्स मिलते हैं. जैसे:- 7-इंच टचस्क्रीन डैशबोर्ड, 5G e-SIM, Wi-Fi और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसमें टर्न-बाय-टर्न गाइडेंस नेविगेशन सपोर्ट मिलता है. इस स्कूटर को Find My Vehicle फीचर के जरिए खोजा जा सकता है, जिससे आप इसे कहीं भी पार्क कर स्कूटर को ट्रैक कर सकते हैं. इस दमदार स्कूटर की कीमत 1.39 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई है.
Simple OneS इलेक्ट्रिक स्कूटर के दमदार फीचर्स
पावरफुल बैटरी और रेंज
- इस स्कूटर में 3.7kWh का फिक्स्ड बैटरी पैक दिया गया है।
- फुल चार्ज करने पर 181KM तक की रेंज देता है।
- महज 2.55 सेकंड में 0 से 40KM/H की स्पीड पकड़ लेता है।
शानदार परफॉर्मेंस
- भारत का सबसे तेज इलेक्ट्रिक स्कूटर माना जा रहा है।
- इसकी टॉप स्पीड 105KM/H है।
- स्कूटर में 4 राइडिंग मोड्स (Eco, Ride, Dash और Sonic) मिलते हैं।
हाई-टेक फीचर्स
- 7-इंच का टचस्क्रीन डैशबोर्ड दिया गया है।
- 5G e-SIM, Wi-Fi और Bluetooth कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है।
- टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन के साथ Find My Vehicle फीचर भी दिया गया है।