Saturday, July 27, 2024
Auto

महज 50 हजार वाला ये Electric Scooter चलती 90Km, जानें – फीचर्स और स्पेसिफिकेशन…

Shema Fly Electric Scooter: भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) की मांग तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में आने वाले समय में प्रदूषण से राहत मिलने की पूरी संभावना है। वहीं, नामी कंपनियों से लेकर स्टार्टर कंपनियां नए दोपहिया वाहन लॉन्च कर रही हैं। इसी में

से आज हम आपको एक ऐसे स्कूटर के बारे में बताने जा रहे हैं जो कम कीमत में बेहतरीन स्कूटर है। हम बात कर रहे हैं शेमा फ्लाई इलेक्ट्रिक स्कूटर (Shema Fly Electric Scooter) की। आइए इस स्कूटर के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करते हैं।.

बैटरी, रेंज और स्पीड : इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने 48v 25Ah क्षमता का लिथियम आयन बैटरी पैक लगाया है, जिसके साथ 250W पावर की इलेक्ट्रिक मोटर जोड़ी गई है। कंपनी का दावा है कि सामान्य चार्जर से चार्ज करने पर यह बैटरी पैक 4 से 5 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है। रेंज और टॉप स्पीड की बात करें तो शेमा फ्लाई इलेक्ट्रिक स्कूटर फुल चार्ज होने पर 75 किलोमीटर की रेंज देता है। साथ ही 25 kmph की टॉप स्पीड भी मिलती है।

फीचर्स और कीमत : फीचर्स की बात करें तो इसमें पुश बटन स्टार्टर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप जैसे कई आधुनिक फीचर दिए गए हैं। इस स्कूटर को 650mm चौड़ा, 18 फीट लंबा और 780mm ऊंचा बनाया गया है। कंपनी का दावा है कि स्कूटर 150 किलो वजन के साथ भी अपनी मूल गति से आसानी से चल सकता है। जहां आप इसे 61 हजार रुपये में खरीद सकते हैं।

Nitesh Kumar Jha

नितेश कुमार झा पिछले 2.5 साल से thebegusarai.in से बतौर Editor के रूप में जुड़े हैं। इन्हें भारतीय राजनीति समेत एंटरटेनमेंट और बिजनेस से जुड़ी खबरों को लिखने में काफी दिलचस्पी है। इससे पहले वह असम से प्रकाशित अखबार दैनिक पूर्वोदय समेत कई मीडिया संस्थानों में काम किया। उनके लेख प्रभात खबर, दैनिक पूर्वोदय, पूर्वांचल प्रहरी और जनसत्ता जैसे अखबारों में भी प्रकाशित हो चुके हैं। अभी नीतेश दिल्ली स्थित जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से MA मास मीडिया कर रहे हैं।