Auto

मात्र ₹50,000 में घर लाएं Royal Enfield की 650cc की धाकड़ बाइक, जानें- कितनी बनेगी EMI..

Royal Enfield Bear 650 Finance Plan : भारतीय मार्केट में कई बाइक्स मौजूद है. लेकिन युवाओं को “भौकाली” वाली बाइक ज्यादा पसंद आती है. भौकाली कहे तो Royal Enfield की बाइक्स युवाओं की पहली पसंद है.

इसी बीच भारतीय मार्केट में Royal Enfield ने बियर 650 स्क्रैम्बलर (Bear 650 Scrambler) बाइक लॉन्च किया है. इस बाइक का इंतजार युवा लंबे समय से कर रहे हैं. लेकिन ज्यादा महंगा होने के कारण हर किसी के बस का नहीं है यह बाइक खरीदना ..

ऐसे में इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बताएंगे कि आप कैसे इतनी महंगी बाइक को मात्र 50 हजार रुपये में शो-रूम से घर ला सकते हैं. अगर आप भी Royal Enfield की ये बाइक खरीदना चाहते हैं तो यहां हम Royal Enfield Bear 650 की Price, Loan, EMI और Down payment के बारे में बताएंगे.

बता दे की Royal Enfield की Bear 650 On Road Price 3.88 लाख रुपये के आसपास है. इसके लिए आपको शुरुआत में महज ₹50,000 का Down Payment करना होगा. आप 10% के ब्याज दर से 36 महीने की के लिए Loan ले सकते हैं. इस Loan को चुकाने के लिए आपको मंथली ₹12,000 का EMI भरना होगा.

सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।

Related Articles

Back to top button