न लोन..न EMI…बस 800 रुपए में करें Royal Enfield Bullet की सवारी, जानें- क्या है स्कीम…

Royal Enfield Bullet : आज के समय में टेक्नोलॉजी काफी ज्यादा बढ़ चुकी है और मार्केट में शानदार तकनीक और फीचर्स वाली मोटरसाइकिल और बाइक मौजूद होने के बाद भी रॉयल एनफील्ड का क्रेज लोगों के अंदर कम नहीं हुआ है। देखा जाए तो पिछले कुछ सालों में लोगों के बीच रॉयल एनफील्ड बुलेट की दीवानगी काफी ज्यादा देखने को मिली है।

युवाओं को रॉयल एनफील्ड बुलेट की सवारी काफी पसंद आती है और हर कोई उसे चलाना चाहता है। इसलिए दमदार मोटरसाइकिल के लिए युवाओं का दिल धड़कता है। दमदार इंजन और सुपर परफॉर्मेंस और खास साइलेंसर साउंड लोगों को क्रेजी बनाता था।

कंपनी की सबसे सस्ती बाइक है Hunter

लेकिन समय के साथ-साथ रॉयल एनफील्ड अपने व्हीकल पोर्टफोलियो को बढ़ाने में लगी हुई है और कई नई बाइक्स पेश कर चुकी है। लेकिन अन्य बाइक की तुलना में रॉयल एनफील्ड ज्यादा महंगी होने के कारण हर कोई इसे खरीद नहीं पाता है और उनका सपना अधूरा ही रह जाता है।

अगर रॉयल एनफील्ड कंपनी की सबसे सस्ती बाइक की बात करें तो वह हंटर है, जिसकी कीमत डेढ़ लाख रुपये के आसपास है। जबकि बुलेट और अन्य क्लासिक मॉडल बाइक की कीमत 2 या 2.5 लाख रुपये के आसपास है।

रॉयल एनफील्ड ने ग्राहकों की इसी समस्या को देखते हुए अब एक रेंटल प्रोग्राम शुरू किया है। इस प्रोग्राम के तहत अगर आप कभी कभार या शौक के तौर पर बाइक चलाना चाहते हैं तो ये रेंटल प्रोग्राम आपके लिए काफी अच्छा रहेगा।

800 रुपये प्रतिदिन किराये पर उपलब्ध

रॉयल एनफील्ड द्वारा चलाए जा रहे हैं रेंटल प्रोग्राम के तहत आप हर दिन ₹800 किराए पर अपनी मनपसंद रॉयल एनफील्ड कंपनी की कोई भी बाइक ले सकते हैं। कंपनी की तरफ से रॉयल एनफील्ड के अधिकांश मॉडल किराए पर उपलब्ध कराए गए हैं, जिसमें बुलेट, क्लॉसिक, हिमालयन आदि मॉडल शामिल है। ये प्रोग्राम अभी तक केवल 27 शहरों में शुरू किया गया है, यहां पर आप अपनी मनपसंद बाइक रेंट पर लेकर चला सकते हैं।

कंपनी ने यह सुविधा फिलहाल जैसलमेर, लेह, मनाली, हरिद्वार, देहरादून, जयपुर, चेन्नई, नैनीताल, अहमदाबाद, गोवा, सिलीगुड़ी, भुवनेश्वर, बीर बिलिंग और बेंगलुरु जैसे शहरों में शुरू की है। इसके अलावा विशाखापट्टनम, भुंटार, ऋषिकेश, चंडीगढ़, कोच्ची, त्रिवेंद्रम, मुंबई और शिमला जैसे शहरों में आप इस सुविधा का लुत्फ उठा सकते हैं।