Auto

Rs.3,734 की मंथली EMI पर घर लाएं 156Km रेंज वाली ये Electric Bike, देखें-ऑफर

Revolt RV 400 EMI : देशभर में पिछले 2 सालों से पेट्रोल की कीमत लोगों को परेशान कर रखा है ऐसे में लोग अपने लिए एक बेहतर माइलेज वाली कम बजट के साथ कम खर्चे में चलने वाली बाइक को खरीदना पसंद कर रहे हैं।

ऐसे में अगर आप भी एक नई बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो Revolt RV 400 को देख सकते हैं। ये बाइक एक इलेक्ट्रिक बाइक है जो सिंगल चार्ज में 156km का माइलेज कवर करती है। हालांकि, इस बाइक को खरीदने के लिए आपके पास बजट नहीं है तो मात्र Rs.3,734 की मंथली ईएमआई पर घर ला सकते हैं। इस खास ऑफर के बारे में अधिक जानकारी नीचे पढ़ें…

Revolt RV 400 इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में क्या खास?

  1. RV400 में 5 किलोवॉट-ऑवर की मोटर और 3.24 किलोवॉट-ऑवर की स्वैपेबल लिथियम आयन बैटरी पैक का इस्तेमाल किया जाता है।
  2. इस बाइक को एक बार के फुल चार्ज में 156 किलोमीटर तक चला सकते हैं..
  3. इसके अलावा इस बाइक में ई-सिम 4G कनेक्टिविटी और इन-बिल्ट जियो फेंसिंग, आर्टिफिशियल एग्जॉस्ट, मोबाइल के जरिए बाइक की लोकेशन ट्रेस, के साथ 4 टाइप की अलग-अलग एग्जॉस्ट साउंड के अलावा ऑन बोर्ड डायग्नोस्टिक और ओवर द एयर अपडेट का फीचर दिया गया है. कैसे खरीदें Rs.3,734 की मंथली ईएमआई पर?

दरअसल, इस बाइक मार्केट में 98,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया था और अब ये कीमत बढ़कर 1,03,999 रुपये एक्स-शोरूम तक हो गई है. वहीं अगर आपके पास बजट को लेकर किसी तरह की कोई समस्या है तो बाइक देखो की वेबसाइट पर अभी के समय में चल रहे ऑफर ₹3,734 रुपये मंथली ईएमआई पर खरीदकर घर ला सकते हैं। इस ऑफर के बारे में अधिक जानकारी यहां क्लिक करें।

Vivek Yadav

विवेक यादव डिजिटल मीडिया में पिछले 2 सालों से काम कर रहे हैं. thebegusarai में विवेक बतौर कंटेंट राइटर कार्यरत हैं. इससे पहले 'एमपी तेजखबर' के साथ इन्होंने अपनी पारी खेली है. विवेक ऑटो, टेक, बिजनेस, नॉलेज जैसे सेक्शन में लिखने में इनकी विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से अपनी स्नातक की पढ़ाई की है। काम के अलावा विवेक को किताबें पढ़ना, लिखना और नई जानकारी जुटना काफी अच्छा लगता है।

Related Articles

Back to top button