PMV EaS- E Electric Car : भारत में जब भी सस्ती और सबसे छोटी कार की बात आती है तो पहले MG की Comet EV और फिर Tata की Tiago EV का नाम सामने आता है. लेकिन क्या आप जानते हैं, इससे भी छोटी और सस्ती कार भारत में मौजूद है, मगर कई लोगों को इस बात की जानकारी नहीं है.
दरअसल, मुंबई बेस्ड स्टार्टअप पर्सनल मोबिलिटी व्हीकल (Personal Mobility Vehicle Electric) ने एक शानदार इलेक्ट्रिक कार तैयार किया है. इसका नाम “PMV EaS- E” है. इस छोटी Electric Car की कीमत महज 4-5 लाख के आसपास है.
जानकारी के मुताबिक, “Personal Mobility EaS- E” 2 पैसेंजर सीट वाली कार है, इसकी लंबाई केवल 2915mm है. वहीं, इसे महज ₹2000 के टोकन अमाउंट के साथ बुक किया जा सकता है. ये कार सिंगल चार्ज में 160Km की रेंज देती है. पिछले 3 सालों से इसकी बुकिंग जारी है, लेकिन अब तक इसकी लॉन्चिंग डेट सामने नहीं आई है. उम्मीद है की 2025 तक लॉन्च किया जा सकता है.
बता दे की इस छोटी Electric Car को 15 एम्पीयर के सॉकेट से चार्ज किया जा सकता है. इसका चार्जिंग समय लगभग 4 घंटे है, ये पॉकेट फ्रेंडली कार है, जो कम बिजली में लंबी रेंज देती है. इसके सामने और पीछे पर LED लाइट सेटअप की गई है.