OLA S1 X EMI Plan : देशभर में तेजी से बढ़ रहे इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक की डिमांड को देखते हुए अलग-अलग कंपनियों और स्टार्टअप्स की ओर से मार्केट में एक से बढ़कर एक कम बजट वाले बेहतर माइलेज से लैस इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर को लॉन्च किया जा रहा है।
ऐसे में अगर आप भी अपने लिए एक इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं और आपका बजट कब है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि ओला इलेक्ट्रिक की बेहतर माइलेज वाली ओला एस वन एक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर (OLA S1 X E-Scooter) को अभी आप महज ₹2,143 की आसान सी किस्त में खरीदकर घर ला सकते हैं। आइए इस खास ऑफर के बारे में और डिटेल से जानते हैं।
8 साल की बैटरी वारंटी के साथ आती है ये स्कूटर
दरअसल, ओला इलेक्ट्रिक ने अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को मार्केट में बेहतर रेंज के साथ-साथ 8 साल की बैट्री वारंटी के साथ लॉन्च किया है। जो 2kwh लिथियम आयन पॉवरफुल बैटरी पैक के साथ 2.7kw की हब मोटर से लैस है और ये 6kw की मजबूत पावर को जनरेट करता है।
4.1 सेकंड में दौड़ती है 0 से 40km
वहीं ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 4.1 सेकंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ती है और इसे एक बार के फुल चार्ज में लगभग 95 किलोमीटर तक दौड़ी जा सकता है, जबकि इसकी टॉप स्पीड भी 88 किलोमीटर प्रति घंटे की बताई गई है।
मिलते हैं ये खास फीचर्स भी
ओला एस वन एक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर (OLA S1 X E-Scooter) में मिलने वाले फिचर्स को देखें तो, इसमें मोबाइल एप्लिकेशन, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल क्लॉक, कम्बाइन ब्रेकिंग सिस्टम, चार्जिंग पॉइंट और चार राइडिंग मोड्स ईको, नॉर्मल, प्रोडक्टिव मेंटेनेंस और स्पोर्ट्स दिया गया है। इसके अलावा 34L बूट स्पेस और 500W चार्जर आउटपुट, क्रूज कंट्रोल, एंटी डेप्थ अलार्म सिस्टम और कॉल एसएमएस अलर्ट के साथ रोडसाइड असिस्टेंस दिया हुआ है।
कैसे खरीदें ₹2,143 की EMI पर
रही बात OLA के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत की तो, इसे मार्केट में 69,999 रुपए की शुरुआती कीमत से लेकर 94,999 रुपए एक्स शोरूम की कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। लेकिन बाइक देखो की वेबसाइट पर अभी चल रहे ऑफर में आप इसे महज ₹2,143 रुपए की मंथली ईएमआई पर खरीद सकते हैं. हालांकि, इसके लिए आपको 7,000 रुपए तक का डाउन पेमेंट करना होगा और बाकी बची हुई रकम को 8.60% ब्याज दर से 36 महीनों तक चुकाना होगा.