Ola Electric : भारतीय मार्केट में ओला इलेक्ट्रिक धीरे-धीरे अपना पांव पसार रहा है. बता दे की कंपनी के द्वारा बीते एक-दो सालों में कई इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया जा चुका है. ऐसे में इलेक्ट्रिक स्कूटर के प्रति ग्राहकों की दिलचस्प को देखते हुए ओला भी एक से बढ़कर एक स्कूटर को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर रही है.
इसी बीच ओला इलेक्ट्रिक ने 4 सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारतीय मार्केट में पेश किया है. जो एक बार चार्ज होने पर पूरे दिन आराम से चलेगी. दरअसल, भारत में ओला ने पोर्टफोलियो को बड़ा करते हुए बजट सेगमेंट में 4 ई-स्कूटरों को लॉन्च किया है.
बता दे की Ola Electric नई पोर्टफोलियो में Ola Gig, Ola Gig+, Ola S1 Z और Ola S1 Z+ को शामिल किया है और केवल ₹499 में बुक किया जा सकता है. इन स्कूटरों में कंपनी ने Removable Battery पैक दिया है, तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.
Ola Gig
Ola Gig कंपनी का सबसे सस्ता ई-स्कूटर है, इस स्कूटर में कंपनी ने Removable Battery की 1.5 kWh की बैटरी पैक दिया है. ये ई-स्कूटर सिंगल चार्ज में 112Km तक आराम से चल सकती है. ये ई-स्कूटर B2B Business के लिए अच्छा माना जा रहा है, कीमत 39,999 रुपये है.
Ola Gig+
Ola की इस ई-स्कूटर में ज्याद रेंज मिल जाती है. इस स्कूटर को लंबी दूरी की यात्रा करने वाले के लिए बनाया गया. इस स्कूटर को 1.5 kWh की क्षमता का Removable Dual battery के साथ पेश किया है. स्कूटर की टॉप स्पीड 45Kmph है, यह सिंगल में 81Km तक आराम से चल सकती है. कीमत 49,999 रुपये है.
Ola S1 Z
Ola का ये ई-स्कूटर पर्सनल यूज के तौर पर डिज़ाइन किया है. इस स्कूटर में 1.5 kWh की Removable Dual battery मिलती है, जो सिंगल चार्ज में 75Km तक आराम से चल सकती है. इसकी टॉप स्पीड 70 Kmph है. इसमें LCD डिस्प्ले, फिजिकल key जैसे फीचर्स मिलती है, कीमत 59,999 रुपये है.
Ola S1 Z+
ओला का ये ई-स्कूटर थोड़ा महंगा है, लेकिन इसके फीचर्स और रेंज बढ़िया मिलती है. इसमें 1.5 kWh की क्षमता का Removable Dual battery दी गई है, एक बार फुल चार्ज होने पर करीब 75Km आराम से चल सकती है. इस ई-स्कूटर की टॉप-स्पीड 70Kmph है. कीमत 64,999 रुपये है.