शो-रूम से दनादन बिक रही ये स्कूटर, कीमत और फीचर्स जान आप भी खरीद लेंगे..

October 2024 Best Selling Scooter List : भारतीय मार्केट में कई कंपनियों की स्कूटर शो-रूम में मौजूद है. ग्राहक बजट, माइलेज और परफॉर्मेंस के हिसाब से स्कूटर का चयन करते हैं. जब मार्केट में टॉप सेलिंग स्कूटर की बात आती है तो Honda की स्कूटर का सबसे पहले आता है. इसी बीच अक्टूबर 2024 की स्कूटर की टॉप सेलिंग की रिपोर्ट सामने आई है.

जारी टॉप सेलिंग रिपोर्ट में  Honda के पॉपुलर Activa ने अपनी जगह बनाई है. जिसे खरीदने के लिए ग्राहकों में खूब क्रेज दिखाई दे रहा है. ये स्कूटर 2024 का टॉप-सेलिंग स्कूटर बन गया है जिसे धड़ल्ले से बुकिंग मिल रही है. जारी सेल्स रिपोर्ट के मुताबिक, बीते अक्टूबर महीने में 2.66 लाख यूनिट्स की बिक्री हुई है.

जबकि, लिस्ट में दूसरा नाम TVS की Jupiter का है अक्टूबर माह में इसके 1.9 लाख यूनिट्स की बिक्री हुई है. इस लिस्ट में तीसरा नाम Suzuki की Access का है, अक्टूबर माह में इसके 74,813 यूनिट्स की बिक्री हुई है. इस लिस्ट में तीसरा नाम Ola की S1 E-Scooter का है अक्टूबर माह में 41,651 यूनिट्स की बिक्री हुई है. इस लिस्ट में तीसरा नाम TVS की Ntorq स्कूटर का है माह महीने में यूनिट्स की बिक्री हुई है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now