अब हर गाड़ी चालकों को मिलेगा 3 गुना फायदा- Nitin Gadkari का ऐलान सुन खुशी से झूम उठेंगे आप….

International Standards Tyres : अगर आप भी अक्‍सर चार पहिया वाहन से सफर करते हैं और कुछ हाइवे पर तय की गई स्‍पीड ल‍िमिट आपको काफी कम लगती है तो यह खबर आपके ल‍िए है. जी हां!, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय (NHAI) की तरफ से हाईवे पर गाड़ियों की रफ्तार अब बढ़ाई जाने वाली है. केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने कहा कि अच्‍छे हाइवे बनने और उन पर चलने वाहनों की रफ्तार में बढ़ोतरी को ध्‍यान में रखते हुए अब वाहनों के टायर भी अब अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार बनाने का प्रयास करना होगा.

अंतरराष्ट्रीय मानकों के ह‍िसाब से टायर की जरूरत : नितिन गडकरी ने कहा कि टायर फटने की घटनाओं को कम करने के लिए सरकार टायर निर्माताओं से बातचीत कर नए नियम भी तैयार करेगी. मीड‍िया से बातचीत में नितिन गडकरी ने कहा, ‘मैंने टायर मैन्‍युफैक्‍चर्स की एक बैठक बुलाई थी और उन्होंने मुझसे कुछ समय मांगा था. हमें अंतरराष्ट्रीय मानकों के ह‍िसाब से टायर की जरूरत है. उसी के आधार पर नये नियम भी तैयार करेंगे ताकि टायर फटने से क‍िसी प्रकार की दुर्घटना न होवे. अब ऐसे कुल 32 हाइवे बन रहे हैं जिससे वाहनों की गति बढ़ेगा. ऐसे में स्वाभाविक रूप से हम टायर की गुणवत्ता को भी देखेंगे

प्रधानमंत्री मोदी को उद्घाटन के लिये बुलाएंगे : नितिन गडकरी ने अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेस वे की प्रगति की समीक्षा भी की. उन्होंने कहा कि 6 लेन के आर्थिक गलियारों का राजस्थान में काम अक्टूबर 2023 तक पूर्ण हो जाएगा. राजस्थान में 15 हजार करोड़ की लागत से 637 km 6 लेन का आर्थिक गलियारे में 93 प्रतिशत यानी 550 km बन गया है. हम जल्द ही प्रधानमंत्री मोदी से अनुरोध करेंगे और राजस्थान के हिस्से के उद्घाटन के लिये उन्हें आमंत्रित भी करेंगे.