बिहार में अमेरिका जैसी सड़कें होंगी : Nitin Gadkari ने किया बड़ा ऐलान..

Nitin Gadkari : देश विकसित भारत की ओर बढ़ रहा है. PM मोदी ने देशवासियों जो सपना दिखाया है. उसे पूरा करने के लिए देश के इंफ्रा को और बेहतर बनाने के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) लगातार काम कर रहे हैं. इसी बीच बिहार दौरे पर आए केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि अगले 4 सालों में यानी 2029 तक बिहार की सड़कों को अमेरिका की तरह बनवा दूंगा.

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने कहा की अगले 4 वर्षों में बिहार के हाईवे को अमेरिका जैसे हाईवे की तरह बना देंगे, यह हमारा वादा है. हमारे पास पैसे की कोई कमी नहीं है सिर्फ ईमानदारी से काम करने वाले अधिकारी और नेताओं की कमी है, हम जो कहते हैं वह करते हैं.

दरअसल, गुरुवार को बोधगया में आयोजित 22वें बिहार आर्थिक परिषद अधिवेशन में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने बिहार वासियों को 3700 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले 6 सड़क परियोजनाओं की सौगात दी.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आदमी अपनी जाति से नहीं बल्कि गुणों से बड़ा होता है, आप कभी अंबेडकर और ज्योतिबा फुले की जाति पूछते हो क्या? होटल में जाति पूछते हो क्या? जहां अच्छा लगता है वहां जाते हैं, तो बाकी लोग जाति की बातें क्यों करते हैं. हमें भगवान बुद्ध के विचारों की जरूरत है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now