अब भारत में बंद हो जाएंगे पेट्रोल-डीजल वाले वाहन? Nitin Gadkari ने बना लिया पूरा प्लान..

Petrol And Diesel Vehicle : देशभर में तेजी से ऑटो इंडस्ट्री में बदलाव किया जा रहा है. ऐसे में सरकार भी इस इंडस्ट्री में बदलाव को लेकर तमाम तरह की कोशिश कर रही है और पारंपरिक फ्यूल पेट्रोल और डीजल से चलने वाली गाड़ियों के साथ-साथ इलेक्ट्रिक और इथेनॉल से चलने वाली हाइब्रिड कारों पर तेजी से काम कर रहा है.

इसी बीच केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राज्य मार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने देश में मौजूद 36 करोड़ से अधिक पेट्रोल डीजल से चलने वाली गाड़ियों की छुट्टी करने की खबर के साथ-साथ हाइब्रिड कारों पर GST कम करने की तैयारी में भी लगे है. तो आइए जानते हैं कि इसपर मंत्री नितिन गडकरी का क्या राय सामने आया है.

मंत्री नितिन गडकरी का बयान

गौरतलब है कि, मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) से जब मीडिया ने इस मामले को लेकर सवाल पूछा गया कि, देश में पूरी तरीके से पेट्रोल और डीजल से चलने वाली गाड़ियों को बंद किया जा सकता है तो उन्होंने जवाब दिया कि, मेरा मानना यही है कि यह थोड़ा मुश्किल काम है लेकिन संभव भी है.

16 लाख करोड़ का आता खर्च

दरअसल, आज के समय में भारत पेट्रोल और डीजल के ट्रांसपोर्ट पर तो अगर हम इस दिशा में तेजी से कम करें और इस पैसे को भारत के पास ही रखें, तो इसका फायदा भारतीय लोगों के साथ-साथ युवाओं को रोजगार के लिए भी किया जा सकता है. इसके अलावा मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने कहा कि हम इस काम को पूरा करने के लिए कोई समय सीमा तय नहीं कर रहे हैं. लेकिन हमारी कोशिश रहेगी कि हम इसे जल्द से जल्द पूरा कर लें.