बिहार पुलिस दरोगा भर्ती : प्रदर्शनकारी ने विरोध का निकाला एक अनोखा तरीका…!

बिहार : बिहार में दरोगा भर्ती को लेकर प्रदर्शन जारी है और इस परीक्षा में असफल अभ्यार्थी का बवाल भी लगातार जारी है। मंगलवार को भी प्रदर्शनकारी पटना कॉलेज के पास सड़क पर बैठ गए और उन्होंने टायर जलाकर अशोक राजपथ पर आवागमन को वहीं रोक दिया। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि परीक्षा में धांधली हुई है और इसकी सीबीआई जांच कराई जाए। इस बीच एक अनोखी खबर देखने को मिली है दरअसल 11 प्रदर्शनकारी ने विरोध का अनोखा तरीका निकाला है दरोगा भर्ती परीक्षा के 1 अभ्यर्थी ने अपनी शादी के कार्ड पर है यह लिखवा दिया कि ‘पेपर लिक मुक्त हो बिहार अपना’ दरोगा परीक्षा पेपर लिक की सीबीआई से जांच हो।

दरभंगा का दिलीप दरोगा भर्ती परीक्षा में भी असफल रहा था। फरवरी माह में बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग के अध्यक्ष सुनील कुमार ने साफ कर दिया था कि पुलिस अवर निरीक्षक की परीक्षा में कोई गड़बड़ी नहीं हुई है, आयोग ने पूरी पारदर्शिता के साथ पेपर का आयोजन कर परिणाम घोषित किया था । परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से हुई और किसी भी केंद्र पर प्रश्न पत्र लिक नहीं हुआ था, एक साजिश के तहत कुछ परीक्षार्थी सोशल मीडिया पर प्रश्न पत्र लीक होने की अफवाह फैलाकर आंदोलन पर उतरे हुए हैं, जबकि उनके पास ऐसा कोई सबूत ही नहीं है असफल अभ्यार्थी यह बताएं कि किस मोबाइल नंबर से प्रश्न पत्र लीक हुआ तो उस मोबाइल नंबर की जांच कराई जाएगी।