Saturday, July 27, 2024
Auto

लॉन्च हुई पावरफुल क्रूजर Electric Bike, सिंगल चार्ज में 220Km की रेंज और 8 साल की वारंटी! कीमत है इतनी….

MXmoto M16 : भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी MXmoto ने अपनी लंबी रेंज वाली क्रूजर बाइक M16 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी की तरफ से इस रफ एंड टफ मोटरसाइकिल पर आपको 8 साल की वारंटी भी दी जा रही है। इसके अलावा कंपनी यह दावा भी कर रही है कि ये बाइक बिलकुल नई हाई क्वालिटी इलेक्ट्रिक बाइक है जो भारतीय सड़कों पर शानदार परफॉर्मेंस देगी।

आपको बता दें कि MXmoto ने अपनी M16 बाइक की बैटरी पर 8 साल की वारंटी दी है। इसके अलावा कंपनी आपको मोटर पर 80,000 किलोमीटर और कंट्रोलर पर 3 साल की वारंटी भी दे रही है। साथ ही, M16 की अत्यधिक रेसिस्टेंट मेटल बॉडी इसे भारतीय सड़कों के लिए सबसे मजबूत ईवी बनाती है। इसका आकर्षक लुक-डिजाइन और दमदार बैटरी पैक देखकर लोग इसे खरीदने के लिए टूट पड़ेंगे। इस इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक की कीमत 1,98,000 रुपये (एक्स-शोरूम) है।

मिलेगी 220 किमी की रेंज

इसके अलावा MXmoto ने ये भी बताया कि इस इलेक्ट्रिक बाइक को एक बार फुल चार्ज करने पर ये आपको 200-220 किलोमीटर तक की रेंज देगी। हर चार्ज पर यूजर के 1.6 यूनिट बिजली की खपत होगी और 3 घंटे से कम समय में 0 से 90 फीसदी तक चार्ज हो सकती है। इस इलेक्ट्रिक बाइक में 4,000 वाट का BLDC हब मोटर दिया गया है, जो कि 140Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 80 AMP का हाई इफिशिएंसी कंट्रोलर भी दिया गया है जो कि पावर आउटपुट को रीजेनरेटिंग ब्रेकिंग सिस्टम के साथ 16% तक बढ़ा देता है।

शानदार है क्रूजर की डिजाइन और फीचर्स

MXmoto M16 क्रूजर ईवी बाइक में 17 इंच के बड़े अलॉय व्हील दिए गए है, जो किसी भी तरह की सड़क पर बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे। इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक बाइक में कंपनी ने एडजेस्टेबल रेसिंग मोटरसाइकिल की तरह ही सेंट्रल शॉक ऑब्जर्वर भी दिया है।

इस बाइक में ट्रिपल डिस्क ब्रेक सिस्टम के साथ LED डायरेक्शन इंडिकेटर्स मिलते हैं जो कि अल्ट्रा सोनिक कंटिन्यूअस वेल्डिंग टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं। इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में आपको क्रूज कंट्रोल, रिवर्स असिस्ट, एंटी-स्किड असिस्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और साउंड सिस्टम, पार्किंग असिस्ट, ऑन-बोर्ड नेविगेशन, ऑन-राइड कॉलिंग जैसे फीचर्स भी मिलते है।

Durga Partap

दुर्गा प्रताप पिछले 1 सालों से बतौर Editor में के रूप में thebegusarai.in से जुड़े। इन्हें बिजनेस, ऑटोमोबाइल्स और खेल जगत से जुड़ी खबरे को गहराई से लिखने में काफी दिलचस्पी है। पिछले 5 साल से वह कई समाचार पत्रों और पत्रिकाओं में लगातार योगदान देते रहे हैं। दुर्गा ने MDSU से BCA की पढ़ाई पूरी की है।