Tata Punch से कई गुना बेहतर है ये सस्ती Electric Car, देती है 300Km की रेंज…

भारतीय मार्केट में दिन-प्रतिदिन इलेक्ट्रिक वाहन (Electric Vehicle) की डिमांड बढ़ती ही जा रही है. खासकर, फोर-व्हीलर मामले में TATA की कारों पर ग्राहकों की दिलचस्पी ज्यादा देखने को मिल रही है. ऐसा इसलिए क्योंकि TATA सस्ते दामों में बेहतरीन फीचर्स और दमदार रेंज EV उपलब्ध करवाती है.

ऐसे में अगर आप भी कोई नई EV खरीदने के बारे में विचार कर रहे हैं तो यहां आपको देश की बेस्ट सेलिंग EV के बारे में बताएंगे, जो TATA की EV से भी बेस्ट है. दरअसल, हम बात कर रहे हैं एमजी विंडसर ईवी (MG Windsor EV) की..यह धांसू Electric Car भारतीय मार्केट में महज 2 महीने पहले लॉन्च हुई थी और ग्राहकों ने देश की बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक कार (India’s best selling electric car) बना दिया है.

जानकारी के मुताबिक, अक्टूबर 2024 में MG Motors ने Windsor EV की 3,146 यूनिट बिक्री करके TATA की Nexon EV, Punch EV, Tiago EV, Tigor EV और हाल ही में लॉन्च हुई TATA Curvv EV को भी पीछे छोड़ दिया. MG Motors ने Windsor EV को 11 सितंबर 2024 को भारतीय बाजार में पेश किया था. फिर देश की टॉप-सेलिंग कार बन गई.

आपको बता दे की MG Motors की Windsor EV में 38kWh का बैटरी पैक दिया गया है जो 136bhp की पावर और 200Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसमें 4 ड्राइविंग मोड्स दिए गए है, यह EV सिंगल चार्ज पर 332Km रेंज देती है. MG Windsor EV की एक्स-शोरूम कीमत 9.99 लाख है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now