MG Comet EV : महज 11 हजार में बुक हो जाएगी ये Electric Car- सिंगल चार्ज में चलती है 300KM…

MG Comet EV:बढ़ते पेट्रोल डीजल के दाम से कौन नही परेशान है,इस परेशानी का हल लेकर आए इलेक्ट्रिक वाहन लेकिन अभी तक वो मात्र दुपहिया में ही उपलब्ध थे। पर देश ने टेक्नोलॉजी के मामले में एक पारी और खेल ली है और ले कर आ गया है देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार कॉमेट।

इस कार को सबसे पहले एम जी मोटर्स ने अप्रैल में पेश किया था और अब इसी तर्ज पर 15 मई दोपहर 12 बजे से कार बुकिंग शुरू हो गई है, जिसके लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डीलरशिप के जरिए 11 हज़ार रुपए देने होंगे और बुकिंग पक्की हो जाएगी ।

इस कार में कुछ बेहतरीन फीचर्स उपलब्ध होने के साथ ही सुरक्षा का भी खासा ध्यान रखा गया है इसके लिए कार में एयरबैग,थ्री प्वाइंट सीट बेल्ट,रिवर्स पार्किंग कैमरा जैसी सुविधाएं दी गई हैं ।

MG Comet EV Features फीचर्स की बात करें तो इस कार में स्पीकर, 10.25 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कनेक्टिड एलईडी डीआरएल, एलईडी,ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन हेडलाइट्स, एलईडी टेल लाइट्स दी गई हैं , आईपॉड से प्रेरित स्टेयरिंग बटंस, , 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, ड्यूल कलर्ड इंटीरियर, एपल कार प्ले, एंड्राइड ऑटो को सुविधा से ये कार लैस है ।

कंपनी के मुताबिक कार फुल चार्ज होने में सात घंटे का समय लेगी और उसके बाद कुल 230 km की दूरी तय कर सकेगी,कंपनी की तरफ से कार में 17.3kwh की बैटरी दी गई है।

MG Comet EV Price : कार का सबसे सस्ते वेरिएंट की कीमत है 7.98 लाख रुपये वहीं मिड वैरिएंट प्ले की एक्स शोरुम कीमत 9.28 लाख रुपये और टॉप वैरिएंट प्लश की एक्स शोरुम कीमत है 9.98 लाख रुपये है।