Book Train Coach: शादी के लिए कैसे बुक करें पुरी ट्रेन कोच? मेहमानों को नहीं होगी कोई परेशानी…

how to book puri train coach for wedding

Book Train Coach: आपने अक्सर कई लोगों को ट्रेन का पूरा एक कोच बुक करते हुए देखा होगा क्योंकि भारतीय रेल द्वारा शादी विवाह तथा ट्रैवलिंग के लिए पूरा कोच बुक करने की सुविधा प्रदान की जाती है लेकिन क्या आप भारतीय रेल में पूरा एक ट्रेन का कोच बुक करने की प्रक्रिया जानते हैं? अगर नहीं तो आप हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

रेल में पूरा एक कोच कैसे बुक करें? ( How To Book Entire Coach in Train)

यदि आप शादी ब्याह के अवसर के लिए लंबी यात्रा कर रहे हैं और आप इसके लिए भारतीय रेल की सहायता चाहते हैं तो भारतीय रेल द्वारा एक ऐसी सुविधा प्रदान की जाती है जिसके तहत आप शादी विवाह या घूमने के लिए आप पूरा रेल का एक कोच बुक कर सकते हैं। भारतीय रेल द्वारा पूरी ट्रेन या कोच बुक करने के लिए एक अलग से प्रक्रिया को फॉलो करना पड़ता है तथा यह प्रक्रिया भारतीय रेल के अधीन दी जाने वाली फुल टेलीसर्विस रेट के अधीन पूरी की जाती है। ‌आपको निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करना होगा-:

  • सबसे पहले आवेदक को भारतीय रेल की अधिकारिक वेबसाइट http://www.tfr.irctct.co.in/  पर जाना होगा। ‌
  • यहां पर आपको एफटीआर ऑप्शन को ढूंढना होगा।
  • इसके बाद आपको संबंधित जानकारी जैसे नाम, तिथि, डेस्टिनेशन, समय, दिन, रूट पर यात्रियों की संख्या से संबंधित जानकारी देनी होगी।
  • इसके बाद आवेदक को एक रेफरल नंबर तथा भुगतान की राशि से संबंधित जानकारी प्राप्त होगी।
  • इसके बाद कोच का एफटीआर नंबर प्राप्त करने के लिए आवेदक को 6 दिन के अंतर्गत कोच की राशि का भुगतान करना।
  • एफटीआर सेवा के तहत यात्री की बुकिंग तारीख से 6 महीने पहले तथा 30 दिन के बीच तय होती है।
  • यदि यात्री 18 डिब्बे की पूरी ट्रेन बुक कराता है तो उसे सिक्योरिटी के तौर पर ₹900000 डिपाजिट करने पड़ते हैं। ‌