Auto

शोरूम से हाथों-हाथ बिक रही Maruti की ये कार, मात्र ₹1 लाख डाउन पेमेंट कर लाएं घर..

Maruti Swift EMI Finance Plan : फोर-व्हीलर खरीदना हर किसी का सपना होता है लेकिन ज्यादा बजट नहीं होने के कारण यह सपना टूट जाता है. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. अगर आपके पास भी बस 1 लाख तक का बजट है तो यह खबर आपको खुश कर सकती है. क्योंकि भारत की सबसे बिकने वाली कार मारुति सुजुकी बेहतरीन ऑफर लेकर आई है.

आपको बता दें कि मारुति सुजुकी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार Maruti Swift है. यह कम कीमत में भारतीय आम लोगों की पहली पसंद बनी हुई है. ऐसे में इस आर्टिकल के माध्यम से आपको इस कार के फाइनेंस प्लान, फीचर्स, कीमत और माइलेज के बारे में बताएंगे.

Maruti Suzuki की न्यू जनरेशन Swift की एक्स-शोरूम कीमत ₹6.49 लाख से शुरू होकर ₹9.60 लाख है. Maruti Swift VXi पेट्रोल मॉडल ₹6,49,000 की एक्स-शोरूम प्राइस पर उपलब्ध है, जबकि, इसकी ऑन-रोड प्राइस ₹7,37,365 है. वहीं, इसका टॉप वेरिएंट ₹9,59,500 की एक्स-शोरूम कीमत और ₹10,84,744 की ऑन-रोड प्राइस पर आता है.

अगर आप Maruti Swift LXi को खरीदने के लिए 1 लाख डाउन पेमेंट करते हैं तो आपको ₹6,37,365 का लोन लेना होगा. इस लोन को 5 साल के लिए 9% ब्याज की दर आपको मंथली ₹13,231 की EMI चुकानी होगी. 5 साल में आपको कुल ₹1,56,474 का ब्याज देना पड़ेगा, जिससे कुल भुगतान ₹7,93,839 हो जाएगा.

सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।

Related Articles

Back to top button