Friday, July 26, 2024
Auto

Creta को टक्कर देने आ रही Maruti की ये दमदार Electric Car, मिलेगी 550Km की धाकड़ रेंज…

Maruti Suzuki Evx: मारुति सुजुकी सीएनजी हाइब्रिड बायोफ्यूल और इथेनॉल गैसोलीन मिक्स फ्यूल और फूल इलेक्ट्रिक कारों के साथ अपने ग्रीन पोर्टफोलियो के विस्तार करने का फैसला लिया है. इस साल के शुरुआत में ही कंपनी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि टोयोटा के साथ मिलकर भारत में 6 बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च करने वाली है इस रेंज में संभावना है कि वैगन आर EV, जिम्मी EV, EVX, बलेनो EV और ग्रैंड वीटारा EV शामिल होंगे. सूत्रों की माने तो मारुति सुजुकी इन इलेक्ट्रिक एसयूवी को 2024 के तिमाही तक पेश कर सकता है.

रेंज : ईवीएक्स कांसेप्ट की पहली झलक ऑटो एक्सपो 2023 में देखा गया था यादगार हूबहू हुंडई क्रेटा ई वी जैसी होगी जिसे 2025 की शुरुआत में लांच किया जाएगा. मारुति सुज़ुकी की इस पहली इलेक्ट्रिक कार में LFP ब्लेड सेल और 60 किलो वाट बैटरी क्षमता दिया जाएगा. संभावना है कि यह कार बॉर्न ईवी प्लेटफार्म जैसी ही होगी और यह एक बार के चार्ज में 550 किलोमीटर का शानदार रेंज देगी.

डाइमेंशन पर एक नजर : कंपनी अपने गुजरात के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में इस नई मारुति ईवीएक्स इलेक्ट्रिक एसयूवी को तैयार कर रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कार की लंबाई 4300 मिमी, ऊंचाई 1600 मिमी, चौड़ाई 1800 मिमी और 2700 मिमी व्हीलसेब लैस होगी और यह कार हुंडई क्रेटा ईवी जितनी बड़ी हो सकती हैं।

डिजाइन पर एक नजर : मारुति Evx इलेक्ट्रिक एसयूवी अपने कॉन्सेप्ट वर्जिन के समान ही लांच करेगी इसका कांटेक्ट वर्जन वी शेपड, लंबा बोनट, हेड लैब्स, फ्लैट नोज और ब्लैकेड ऑफ ग्रिल सहित कई डिजाइन एलिमेंट में देखने को मिल सकता है.

सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 4 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।