Saturday, July 27, 2024
Railway News

Platfarm Ticket : क्या इमरजेंसी में प्लेटफॉर्म टिकट लेकर कर सकते हैं यात्रा? जानें – क्या है नियम…..

Platfarm Ticket : जब किसी को लंबे सफर की यात्रा करनी हो तो वह ट्रेन कोई सबसे पहले साधन चुनता है। रेल की यात्रा हर किसी को पसंद भी आती है क्योंकि यह काफी किफायती और सुविधाजनक होती है। अगर कोई ट्रेन में सफर करता है तो वह पहले ही ऑनलाइन टिकट रिजर्वेशन करवा लेता है ताकि उसको धक्के खाने ना पड़े।

लेकिन कई लोग रिजर्वेशन करवाते तो हैं परंतु उन्हें कंफर्म टिकट (Confirm Ticket) नहीं मिल पाता है। कई लोग ऐसे भी होते हैं जो इमरजेंसी में यात्रा करते हैं तो उन्हें तत्काल टिकट भी कंफर्म नहीं मिलता है।इसलिए वह जनरल टिकट लेकर सामान्य डिब्बे में सफर करते हैं।

कई लोग है जो बिना टिकट सफर करते हुए पकड़े जाते हैं। लेकिन बिना टिकट पकड़े जाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई होती है। रेलवे (Railway) के नियम के अनुसार अगर आप किसी को प्लेटफार्म पर छोड़ने जा रहे हैं तो आपको प्लेटफार्म टिकट (Platfarm Ticket) लेना भी जरूरी है। लेकिन क्या आप प्लेटफार्म टिकट पर ट्रेन में सफर कर सकते हैं? कई लोगों के मन में यह सवाल आता है। आइये जानते है कि रेलवे (Railway) इस बारे में क्या कहता है?

प्लेटफॉर्म टिकट से कर सकते हैं यात्रा

कई बार हमें अचानक कि कहीं जाना पड़ जाता है और ऐसे में हमारे पास ट्रेन की कंफर्म टिकट (Confirm Ticket) नहीं होती है और ना ही कंफर्म तत्काल टिकट हमें मिल पाती है। लेकिन ऐसी स्थिति में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आपको जिस जगह भी ट्रेन से जाना है तो आप प्लेटफार्म टिकट (Platfarm Ticket) लेकर भी ट्रेन में चढ़ सकते हैं। ट्रेन में चढ़ने के बाद आपको सीधे प्लेटफार्म टिकट लेकर TTE के पास जाना होगा।

इसके बाद आपको TTE को इमरजेंसी के बारे में बताना होगा और इसका कोई सबूत भी देना होगा। इसके बाद जहाँ आपको जाना है, उस जगह की टिकट आप TTE से बनवा सकते है। ये टिकट लेकर आप आसानी से ट्रेन में सफर कर सकते है। समान्य तौर पर टिकट बनाने के बाद टीटीई कोच में खाली सीट आपको दे देता है। लेकिन कभी कभार सीट खाली नहीं होती तो ऐसे में फिर आपको खड़े होकर यात्रा करनी पड़ती है।

बिना टिकट चढ़ गए तो होगा नुकसान

कई बार लोग बिना ट्रेन टिकट लिए ही उसमें सफर करने लगते हैं, ऐसी स्थिति में आपको बड़ा नुकसान हो सकता है। अगर आप बिना टिकट ट्रेन में चढ़ते हैं और TTE द्वारा पकड़े जाते हैं तो जमाने के तौर पर आपको ₹250 देने होंगे। इसके अलावा आपसे टिकट की भी पूरी कीमत ली जाती है।

जिस कोच में आप सफर कर रहे हैं उसी के हिसाब से आपसे किराया लिया जाएगा। अगर आपने प्लेटफार्म टिकट (Platfarm Ticket) ली थी और वह खो चुकी है तो भी आपको नुकसान होगा, क्योंकि आपके पास ऐसे में कोई सबूत नहीं होगा कि आपने प्लेटफार्म टिकट ली थी। हालांकि अब कई सुविधाएं डिजिटल हो चुकी हैं। आप उनका इस्तेमाल कर सकते हैं।

Durga Partap

दुर्गा प्रताप पिछले 1 सालों से बतौर Editor में के रूप में thebegusarai.in से जुड़े। इन्हें बिजनेस, ऑटोमोबाइल्स और खेल जगत से जुड़ी खबरे को गहराई से लिखने में काफी दिलचस्पी है। पिछले 5 साल से वह कई समाचार पत्रों और पत्रिकाओं में लगातार योगदान देते रहे हैं। दुर्गा ने MDSU से BCA की पढ़ाई पूरी की है।