Maruti ने पेश की ‘बायो वेस्ट’ से चलने वाली Brezza CBG SUV, जानिए- सबकुछ…

Maruti Brezza CBG SUV : दिल्ली में चल रहे मोबिलिटी एक्सपो में देश की चहेती मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अपने कई कार मॉडल का प्रदर्शन किया है. कंपनी द्वारा फ्लेक्स फ्यूल (Flex Fuel) से चलने वाली वेगनर को पेश किया गया. इसके अलावा अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार और सब फोर मीटर एसयूवी ब्रेजा का सीबीजी वैरिएंट की भी एक झलक देखने को मिली.

जिसको लेकर उम्मीद लगाए जा रहा है कि आने वाले महीना में इस कंपनी लॉन्च करने जा रही है. वहीं उम्मीद यह भी लगाया जा रहा है कि कंपनी से तीन अलग-अलग वेरिएंट के साथ लॉन्च करेगी तो आइए इस पर एक नजर डालते हैं. क्या कुछ होगा खास?

Maruti Brezza CBG SUV Engine

मारुति सुजुकी का सीबीजी वेरिएंट कंप्रेस्ड बायोमेथेन (Compressed Biomethane) गैस से चलने वाली कार होगी. जिसे कंपनी 1.5 लीटर, 4 सिलेंडर K15C पेट्रोल इंजन के साथ देखा जाएगा. ये इंजन 120bhp का पावर और 137nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है.

वहीं, सीएनजी मॉडल 87bhp का पावर और 121nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसके अलावा इसमें 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन भी मिलता है. वहीं इसे तीन अलग अलग वेरिएंट LXi, VXi और ZXi में देखा जाएगा.

Maruti Brezza CBG SUV का डिजाइन

अगर इसके डिजाइन की बात की जाए तो इसमें CBG वाले चार पोस्ट भी देखने को मिलेंगे. इसके अलावा इसके इंटीरियर में कुछ खास बदलाव नहीं किया जाएगा. क्योंकि इसमें 16 इंच का अलाय व्हील और CBG/CNG से चलने के लिए 55 लीटर टैंक और पेट्रोल से चलने के लिए 48लीटर का टैंक दिया होगा.

कब होगी मार्केट में एंट्री

वहीं अगर इसके लॉन्च को लेकर आपके मन में कोई सवाल है तो आपको आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, कंपनी की ओर से इसकी लॉन्च और मैन्युफैक्चरिंग को लेकर अभी कोई जानकारी साझा नहीं की गई है. लेकिन उम्मीद लगाए जा रहा है कि आने वाले कुछ महीनो में इसे कंपनी लॉन्च कर सकती है.