मात्र 2 लाख रुपये जमाकर शो-रूम से उठा लीजिए Mahindra Bolero, पढ़े- पूरी खबर..

Mahindra Bolero EMI : भारतीय फोर-व्हीलर मार्केट में Mahindra की गाड़ी को खूब पसंद किया जाता है. अभी भी ग्रामीण क्षेत्रों में Mahindra Bolero की भरपूर डिमांड है. ऐसे में अगर आप भी यह Bolero खरीदने का मन बना रहे हैं. परंतु, आपके पास ज्यादा बजट नहीं है तो यह आर्टिकल आपके बड़े काम की है.

आपको बता दें कि अगर आपके जेब में महज 2 लाख रुपये भी है तो आप यह SUV को अपने घर ला सकते है. जी हां…सही सुन रहे है आप! शो-रूम जाकर केवल 2 लाख रुपये की Down Payment के बाद आप मंथली EMI पर खरीद सकते है. तो चलिए इस आर्टिकल में आपको विस्तार से बताते हैं.

बता दे की Mahindra Bolero SUV के बेस वेरिएंट B4 की एक्‍स शोरूम कीमत 9.79 लाख रुपये है. उदहारण के तौर पर अगर आप दिल्‍ली में यह SUV खरीदते है तो रजिस्‍ट्रेशन Tax के लिए ₹90497 देने होंगे. इसके साथ ही ₹55,000 का इंश्‍योरेंस देने होंगे. जिसके बाद Mahindra Bolero Classic B4 ऑन रोड कीमत करीब 11.25 लाख के आस-पास हो जाती है.

ऐसे में 2 लाख रुपये की Down Payment करने के बाद आपको करीब 9.25 लाख को फाइनेंस करवाना होगा. आपको 9% ब्‍याज के साथ 7 साल के लिए 9.25 लाख दिए जाते हैं, तो मंथली ₹14897 की EMI आपको अगले 7 साल के लिए देनी होगी. ऐसे में करीब 3.25 लाख बतौर ब्‍याज देंगे.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now