महज 1 लाख में लॉन्च होगी ये Electric Car, फुल चार्ज पर 192Km तक चलेगी…

Ligier Mini Electric Car : देखा जाए तो इस समय भारतीय मार्केट में जमकर इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च हो रही हैं. खासकर, कंपनियां सस्ते बजट में इलेक्ट्रिक वाहन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. ताकि, ज्यादा से ज्यादा लोगों तक इलेक्ट्रिक वाहन पहुंच सके. इसी बीच भारत में एक कार निर्माता कंपनी सस्ती इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च होने की तैयारी में हैं…..

दरअसल, हाल ही में लिगियर मिनी इलेक्ट्रिक कार (Ligier Mini Electric Car) को भारत में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. बता दे की इस 2-सीटर मिनी इलेक्ट्रिक कार (Mini Electric Car) में अलग-अलग बैटरी पैक का ऑप्शन मिल सकते हैं, जो सिंगल चार्ज पर करीब 63Km-192Km तक रेंज दे सकती है. बताया जा रहा है की देश में इस मिनी इलेक्ट्रिक कार को केवल 1 लाख की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है….

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लिगियर मिनी इलेक्ट्रिक कार (Ligier Mini Electric Car) को भारतीय बाजार में 4 अलग-अलग वेरिएंट में पेश किया जा सकता है और जिसमें 4.14kWh, 8.2kWh और 12.42kWh जैसे बैटरी पैक के ऑप्शन मिल सकते हैं. हालांकि, भारत में लॉन्चिंग की आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है. लेकिन उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही आधिकारिक अपडेट मिल सकते हैं…..

अगर डिजाइन की बात करें तो यह 1 मोपेड डिजाइन में आ सकती है. डायमेंशन की बात करें तो इस लिगियर मिनी इलेक्ट्रिक कार की लंबाई 2958mm, चोड़ाई 1499mm और ऊंचाई 1541mm हो सकती है. इस मिनी इलेक्ट्रिक कार में केवल 2 दरवाजे ही देखने को मिलेंगे. इस मिनी इलेक्ट्रिक कार 12-13 इंच पहियों मिल सकते हैं….