Thursday, July 25, 2024
Auto

ऐसा मौका न मिलेगा दोबारा! ₹60,000 की छूट पर मिल रही ये Bike, जानिए- क्या है ऑफर!

Kawasaki Ninja 650 : देश के युवाओं में बाइक्स का काफी क्रेज है। ऐसे में अगर आप भी एक प्रीमियम बाइक खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। दरअसल, प्रीमियम बाइक निर्माता कंपनी Kawasaki इस महीने अपनी कुछ चुनिंदा मोटरसाइकिलों पर शानदार डिस्काउंट दे रही है। कंपनी अपनी बाइक्स पर 60,000 रुपये तक का ऑफर दे रही है जो 31 जनवरी 2024 तक लागू है। आइए जानते हैं इस ऑफर के बारे में।

Kawasaki इंडिया अपने ग्राहकों को ‘गुड टाइम्स’ वाउचर दे रही है जिसे बाइक की एक्स-शोरूम कीमत पर भुनाया जा सकता है। इस वाउचर को रिडीम करने के बाद बाइक की एक्स-शोरूम कीमत से छूट कम हो जाती है। यह वाउचर स्टॉक उपलब्धता के अधीन 31 जनवरी 2024 तक लागू है।

बाइक पर 60 हजार रुपये तक की छूट

इस ऑफर के तहत Kawasaki Ninja 650 पर 30,000 रुपये, वल्कन एस मोटरसाइकिल पर 60,000 रुपये, वर्सेस 650 पर 20,000 रुपये और निंजा 400 पर 40,000 रुपये का डिस्काउंट मिल सकता है। मेरी आप भी 31 जनवरी से पहले यह बाइक खरीदते हैं तो आपको भी इस डिस्काउंट का फायदा मिल सकता है। अगर आप भी डिस्काउंट पर कावासाकी बाइक खरीदना चाहते हैं तो आपके पास 31 जनवरी तक का समय है।

लॉन्च हुई सबसे सस्ती बाइक

कावासाकी मोटरसाइकिल इंडिया ने पिछले महीने भारत में अपनी सबसे किफायती मोटरसाइकिल W175 अर्बन रेट्रो लॉन्च की। कंपनी की इस सबसे सस्ती बाइक की कीमत 1.22 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।

यह अपने स्टैंडर्ड वर्जन से करीब 12,000 रुपये सस्ता है। यह कावासाकी की रेट्रो डिजाइन वाली बाइक है जिसमें अलॉय व्हील के साथ ट्यूबलेस टायर लगाए गए हैं। इस बाइक में 175cc का एयर कूल्ड इंजन है जो 12.8 bhp की पावर और 13.2 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

Nitesh Kumar Jha

नितेश कुमार झा पिछले 2.5 साल से thebegusarai.in से बतौर Editor के रूप में जुड़े हैं। इन्हें भारतीय राजनीति समेत एंटरटेनमेंट और बिजनेस से जुड़ी खबरों को लिखने में काफी दिलचस्पी है। इससे पहले वह असम से प्रकाशित अखबार दैनिक पूर्वोदय समेत कई मीडिया संस्थानों में काम किया। उनके लेख प्रभात खबर, दैनिक पूर्वोदय, पूर्वांचल प्रहरी और जनसत्ता जैसे अखबारों में भी प्रकाशित हो चुके हैं। अभी नीतेश दिल्ली स्थित जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से MA मास मीडिया कर रहे हैं।