Auto

Bullet की औकात दिखाने के लिए Kawasaki पेश की नई बाइक, जानें- कीमत और फीचर्स 

Kawasaki KLX230 Features and Price : देखा जाए तो इस समय भारतीय ऑटो मार्केट में कई स्टाइलिश और धांसू मोटरसाइकिल की लंबी लिस्ट मौजूद है. लेकिन मार्केट में डिमांड उसी मोटरसाइकिल की होती है, जो सस्ते कीमत में कई धांसू फीचर्स और दमदार इंजन दे…ऐसे में रॉयल एनफील्ड और हीरो की बाइक को ज्यादा पसंद किया जाता है. इसी बीच इस कंपनी को टक्कर देने के लिए भारतीय मार्केट में कावासाकी की नई बाइक की एंट्री हो चुकी है.

बता दे की Kawasaki ने भारतीय बाजार में नई मोटरसाइकिल KLX230 को पेश किया है. कावासाकी की KLX230 बाइक की पावर और फीचर्स काफी दमदार है. वैसे भी कावासाकी की मोटरसाइकिल की कीमत इतनी होती है कि इस ब्रांड की मोटरसाइकिल की कीमत में कई बेहतर माइलेज देने वाले टू-व्हीलर खरीदे जा सकते हैं.

अगर, Kawasaki की KLX230 मोटरसाइकिल की पावर की बात करें तो इसमें 233 cc एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है. इंजन से 8,000 RPM पर 18.1 PS पावर मिलती है और 6,400RPM पर 18.3NM का टॉर्क जनरेट होता है. इंजन में 6-Speed गियर बॉक्स दिया गया है. बाइक में 7.6 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है.

अगर फीचर्स और कीमत की बात कर तो इसमें मोनोटॉन LCD लगी है, जिससे ब्लूटूथ को कनेक्ट किया जा सकता है. साथ ही डुअल चैनल ABS का भी ऑप्शन दिया गया है. कावासाकी की KLX230 बाइक में 880 mm की शानदार सीट दी गई है. भारत में कावासाकी KLX230 की एक्स-शोरूम कीमत 3.30 लाख रुपये है.

सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।

Related Articles

Back to top button