Thursday, July 25, 2024
Auto

अब पेट्रोल की नो टेंशन! Hero Splendor में लगाएं Electric Kit- सिंगल चार्ज में चलेगी 151किमी, जानें- खर्चा…

Hero Splendor EV : भारत में भले ही सबसे ज्यादा टू व्हीलर की सेलिंग करने वाली कंपनी हीरो मोटोकॉर्प है जिसने अभी तक एक भी मोटरसाइकिल को नहीं लांच किया है. लेकिन कंपनी की बेस्ट सेलिंग बाइक हीरो स्प्लेंडर के लिए इलेक्ट्रिक कन्वर्जन किट को लॉन्च किया है.

इस करन अर्जुन किटको मुंबई के थाने की एक ईवी स्टार्टअप कंपनी GO GO A1 ने तैयार किया है. स्प्लेंडर बाइक रखने वालों के लिए अच्छा मौका है वह चाहे तो अपने बाइक में इलेक्ट्रिक कन्वर्जन किट लगवा सकते हैं. यानी इसके बाद से आपकी बाइक बैटरी से चलेगी कंपनी का दावा है कि एक बार के चार्ज में यह 150 किलोमीटर तक सफर तय करेगी.

पैसे की बचत और रेंज शानदार : यह अपडेट हीरो स्प्लेंडर यूजर्स के लिए अच्छी खबर है अगर आप अभी हीरो स्प्लेंडर खरीद चुके हैं और पेट्रोल खर्च से परेशान हो चुके हैं. तो आपके लिए यह एक अच्छा विकल्प है आप अपनी बाइक में इलेक्ट्रिक किट लगवा कर पैसे की बचत कर सकते हैं. अच्छी बात यह है कि इस इलेक्ट्रिक की इस्तेमाल की अनुमति आरटीओ ने भी दे दी है.

भाई अब कीमत पर भी नजर डालने तो अच्छा ही होगा क्योंकि लोगों के मन में कीमत जानें कि ज्यादा ही जिज्ञासा होगी तो हम आपको बता दें हीरो स्प्लेंडर इलेक्ट्रिक कनवर्जन कीट की कीमत ₹35000 रखी गई है. हालांकि करीब 63 ₹100 जीएसटी भी देना होगा जो कुल मिलाकर ₹42000 खर्च के साथ आपके बाइक में सेट होगी. वैसे तो इतनी कीमत इस इलेक्ट्रिक किट की कीमत जानकर आप का भी मन करेगा कि इस से अच्छा है कि एक इलेक्ट्रिक बाइक ही क्यों न खरीद ले लेकिन अगर यह आपने बाइक में लगवा लेते हैं तो कम खर्च में अच्छा रेंज पाएंगे.

इसी साल आ रहा हीरो का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर : बता दें कि हीरो स्प्लेंडर इलेक्ट्रिक कीट पर 3 साल की वारंटी भी दी जा रही है. अगर आप इसे बुक करना चाहते हैं तो इस GO GO A1 साइट पर जाकर बुक कर सकते हैं. इसके साथ साथ यह किट कंपनी के लोकल इंस्टॉलेशन सेंटर पर भी उपलब्ध है आप चाहे तो वहां जाकर लगवा सकते हैं. इन सबसे अच्छी बात यह है कि हीरो मोटोकॉर्प जल्द ही अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर इंडिया मार्केट में उतारने जा रहा है जिसकी एक छलक बीते दिनों देखने को मिली थी. अब इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेकर लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 4 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।