आयुर्वेदिक कॉलेज बेगूसराय में हो रहे धांधली के खिलाफ विकासशील इंसान पार्टी ने दिया धरना

डेस्क : आयुर्वेदिक कॉलेज बेगूसराय में व्याप्त भ्रष्टाचार और लालफीताशाही के विरोध में विकासशील इंसान पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मोर्चा खोल दिया है, शनिवार को सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करते हुए शहर के पन्हास स्थित जिला कार्यालय पर दिया धरना दिया गया । मुख्य रूप से इस धरना के माध्यम से गरीब आउटसोर्सिंग कर्मचारियों से पंद्रह पंद्रह हजार की रिश्वत लेने का आरोप लगाते हुए विरोध दर्ज किया है, जिसके बाद महाविद्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी की उच्च स्तरीय जांच की मांग भी की, वहीं मांगों की पूर्ति नहीं होने पर उग्र आंदोलन का अल्टीमेटम भी दिया है।

मौके पर धरना को सम्बोधित करते हुए कहा कि विकासशील इंसान पार्टी के युवा मोर्चा अध्यक्ष समीर सिंह चौहान ने कहा की बेगूसराय आयुर्वेद महाविद्यालय भ्रष्टाचार और लालफीताशाही का केंद्र बन गया है, महाविद्यालय के प्राचार्य तानाशाह किस्म के व्यक्ति हैं . इलाज के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है. मरीजों को अधिकांश दबाएं कमीशनखोरी के लालच में बाहर की दुकानों से लेने के लिए कहा जाता है. स्टॉक में उपलब्ध दवाएं मरीजों की पर्ची पर कम से कम लिखी जाती है. जिससे गरीब मरीजों का आर्थिक दोहन होता है. दो-तीन सालों से काम कर रहे आउटसोर्सिंग कर्मचारियों से आउटसोर्सिंग कंपनी और महाविद्यालय प्रबंधन ने मिलीभगत करके पंद्रह ₹15000 रिश्वत के रूप में वसूल किए । पैसे नहीं देने पर उन्हें हटा देने की धमकी दी गईl

लॉकडाउन के समय में जब लोगों के सामने खाने पीने की समस्या है । ऐसी स्थिति में छह,सात हजार वेतन पाने वाले मजदूरों ने जेवर बंधक रखकर पैसे जमा किए । हमारा संगठन इस रिश्वतखोरी और महाविद्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार की उच्च स्तरीय जांच की मांग करता है। दोषी लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग करता है। जिससे भविष्य में कोई भी गरीबों का आर्थिक दोहन करने की हिमाकत ना जुटा सकें. कार्यक्रम का नेतृत्व युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष ठाकुर कुंदन कुमार शर्मा ने किया । मौके पर नंदन कुमार राम नरेश पासवान अखिलेश साहनी उपस्थित थे ।