2 लाख की छूट पर खरीदे ये Electric Car, शो-रूम से दनादन हो रही बिक्री, जानें-

सुमन सौरब
2 Min Read

Electric Car Discount Offers : भारतीय मार्केट में अब धीरे-धीरे पेट्रोल और डीजल वाली कार का दबदबा खत्म होता जा रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि भारत में अब पेट्रोल और डीजल के दाम आसमान छू रहे है. ऐसे में ग्राहकों के जेब पर सीधा असर पड़ रहा है. इसीलिए लोग अब इलेक्ट्रिक वाहन की ओर रुख कर रहे हैं.

वैसे भी अब भारतीय मार्केट में कई कंपनियां अपनी इलेक्ट्रिक वाहन को लॉन्च कर चुकी है. ऐसे में अगर आप भी नई चमचमाती इलेक्ट्रिक कर खरीदने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपको खुश कर सकती है. क्योंकि एक कंपनी अपने इलेक्ट्रिक कार पर 2 लाख बंपर छूट दे रही है.

बता दें कि Hyundai नवंबर 2024 में अपनी 2 धांसू इलेक्ट्रिक कार पर भारी छूट दे रही है. इस ऑफर में कंपनी Kona EV और Ioniq 5 EV पर करीब 2 लाख का डिस्काउंट ऑफर दे रही है. जानकारी के मुताबिक, Hyundai अपनी Kona EV पर कुल 2 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है. इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 23.84 लाख रुपये है.

वही, Hyundai अपनी Ioniq 5 EV पर भी 2 लाख रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर दे रही है. भारतीय मार्केट में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 46.05 लाख से शुरू होती है. Ioniq 5 EV में 72.6kWh का बैटरी पैक दिया गया है, जो 217 BHP की पावर और 350 NM का टॉर्क जेनरेट करता है.

Share This Article
सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।