How To Link RC And DL With Mobile Number? : अगर आप बेगूसराय के निवासी हैं तो ये खबर आपके काम की है. दरअसल, परिवहन विभाग ने किसी भी प्रकार के वाहन के आरसी और ड्राइविंग लाइसेंस के साथ मोबाइल नंबर अपडेट करने का निर्देश दिया है. अगर आप परिवहन विभाग की तरफ से जारी नियमों को नहीं मानते हैं तो, आपका DL या RC निलंबित किया जा सकता है…..
बेगूसराय जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया की वाहन से लिंक्ड मोबाइल नंबर और पता 1 माह के अंदर अपडेट करा लें. साथ ही गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर और ड्राइविंग लाइसेंस के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और पता अपडेट रखना अनिवार्य हो गया है. तय सीमा के अंदर लिंक नहीं करने वाले वाहन मालिक व चालक पर जुर्माना लगाना शुरू कर दिया जाएगा….
जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि कई ऐसे वाहन चालक हैं. जिनका RC एवं DL के साथ लिंक मोबाइल नंबर उपयोग में नहीं है. इस वजह से वाहन दुर्घटना एवं अन्य घटना की स्थिति में वाहन मालिक या चालक की पहचान में परेशानी होती है. ट्रैफिक उल्लंघन में इ-चालानिंग एवं अन्य सूचना संबंधित वाहन मालिकों तक नहीं पहुंच पाती है. इसी वजह से यह निर्णय लिया गया है….
ऐसे में अगर आप भी अपने ड्राइविंग लाइसेंस में मोबाइल नंबर अपडेट करना चाहते है तो घर बैठे ऐसा कर सकते हैं. इसके लिए आपको वाहन रजिस्ट्रेशन में मोबाइल नंबर वेबसाइट parivahan.gov.in पर और ड्राइविंग लाइसेंस में मोबाइल नंबर वेबसाइट sarathi.parivahan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं, अधिक जानकारी के लिए https://state.bihar.gov.in/transport/ पर जाकर How Do पर क्लिक कर प्राप्त कर सकते हैं या बेगूसराय जिला परिवहन, कार्यालय द्वारा जारी हेल्पडेस्क नंबर 6202751026 एवं 6202751029 पर कॉल कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं…..