How To increase CNG Car Mileage

क्या घट गया आपके CNG कार माइलेज? सुधार लें ये 5 ड्राइविंग आदतें…खूब फायदा होगा

How To increase CNG Car Mileage? अगर आपकी CNG कार पहले जितना माइलेज नहीं दे रही है। इसका मतलब ये नहीं कि गलती गैस या फ्यूल क्वालिटी की ही है। दरअसल, कई बार हमारी रोजमर्रा की ड्राइविंग आदतें और छोटी-छोटी लापरवाहियां भी माइलेज कम कर देती हैं। इसमें अच्छी बात यह है कि कुछ आसान बदलाव करके माइलेज बेहतर बना सकते हैं। आइए जानते हैं वे 5 आदतें, जिसे सुधारना आपके लिए फायदेमंद है।

टायर प्रेशर को हल्के में न लें

अगर टायरों में हवा कम होती है तो सड़क पर घर्षण बढ़ जाता है। इससे इंजन को ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है।वहीं माइलेज घट जाता है। हफ्ते में कम से कम एक बार टायर प्रेशर जरूर चेक कराएं और कंपनी द्वारा बताए गए PSI स्तर पर ही हवा भरवाएं। सही टायर प्रेशर से न सिर्फ माइलेज बढ़ने के साथ साथ टायर भी ज्यादा चलते हैं।

एयर फिल्टर और स्पार्क प्लग की समय पर जांच

CNG कारों में एयर फिल्टर और स्पार्क प्लग का रोल बेहद अहम होता है। वहीं गंदा एयर फिल्टर इंजन को सही मात्रा में हवा नहीं मिलने देता। इससे गैस ज्यादा खर्च होती है। वहीं, CNG में ज्यादा तापमान के कारण स्पार्क प्लग जल्दी खराब हो जाते हैं। हर 5000 से 10,000 किलोमीटर पर इनकी सफाई या बदलाव माइलेज सुधारने में मदद करता है।

क्लच और गियर का सही इस्तेमाल

हाफ क्लच पर गाड़ी चलाना या गलत गियर में एक्सीलेटर दबाना माइलेज घटने की बड़ी वजह है। कोशिश करें कि हमेशा सही गियर में गाड़ी चलाएं और बेवजह क्लच दबाकर न रखें। स्मूथ ड्राइविंग और सही समय पर गियर बदलने से इंजन पर दबाव कम होता है और माइलेज बेहतर मिलता है।

बेवजह आइडलिंग और तेज रफ्तार से बचें

अगर आपको 30 सेकंड से ज्यादा देर तक रुकना पड़े, तो इंजन बंद कर देना बेहतर होता है। इंजन चालू रखने से बिना जरूरत गैस खर्च होती रहती है। इसके अलावा, अचानक तेज रफ्तार पकड़ने से भी माइलेज पर बुरा असर पड़ता है। 40 से 60 किमी प्रति घंटा की स्थिर स्पीड CNG कार के लिए सबसे बेहतर मानी जाती है।

कार से फालतू सामान निकाल दें

कई लोग कार की डिग्गी में गैर-जरूरी सामान भरे रखते हैं। CNG सिलेंडर का वजन पहले से ही ज्यादा होता है, ऐसे में अतिरिक्त सामान इंजन पर और बोझ डालता है। जितना कम वजन होगा, उतनी कम गैस खर्च होगी और माइलेज बेहतर मिलेगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now