Auto

ये ट्रैक्टर खरीदने पर मिल रहा 90% का सब्सिडी, जल्दी लीजिए लाभ…

क्या आप भी एक किसान हैं और एक मिनी ट्रैक्टर की तलाश में है तो यह खबर आपके बड़े काम की है. दरअसल इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि कैसे मिनी ट्रैक्टर खरीदने पर 90% की सब्सिडी मिलेगी. बता दे की सरकार की इस योजना के तहत मिनी ट्रैक्टर के साथ-साथ कई कृषि उपकरणों पर छूट दी जा रही है. तो चलिए विस्तार से जानते हैं.

हम जिस योजना की बात कर रहे हैं उसका नाम “कृषि भाग्य योजना” है. इस योजना के तहत अनुसूचित जाति यानी SC और अनुसूचित जनजाति यानी ST के किसान को मिनी ट्रैक्टर खरीदने पर 90% की सब्सिडी मिलेगी, जबकि, सामान्य श्रेणी के किसानों को 50% की सब्सिडी मिलेगी.

अगर आप भी सरकार की इस योजना के तहत मिनी ट्रैक्टर का लाभ लेना चाहते हैं तो इसके लिए किसानों को अपने नजदीकी किसान संपर्क केंद्र पर जाकर आवेदन करना होगा. डॉक्यूमेंट के तौर पर आधार कार्ड, बैंक पासबुक, पासपोर्ट साइज की फोटो और 100 रुपये का बॉन्ड पेपर बनवाना होगा.

ध्यान रहे “कृषि भाग्य योजना” के तहत उन्ही किसानों को मिनी ट्रैक्टर का लाभ मिलेगा, जिनके पास अपने कुल खेती योग्य क्षेत्र में कम से कम एक एकड़ जमीन होनी चाहिए. हालांकि, जो किसान पहले किसी अन्य सरकारी योजना से लाभान्वित हो चुके हैं, वे पात्र नहीं हैं.

सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।

Related Articles

Back to top button