E-Vehicle के लिए कैसे ढूँढे चार्जिंग स्टेशन? जानिए- आसान तरीका….

EV charging Station : यदि आपके पास E-Vehicle है और रास्ते में अगर उसकी चार्जिंग खत्म हो जाती है तो कुछ एप आपकी मदद कर सकते हैं। आजकल पेट्रोल-डीजल के बाद सबसे ज्यादा इलेक्ट्रोनिक  व्हीकल को पसंद कर रहे हैं लेकिन कुछ लोगों के मन में ये सवाल होता है कि चार्जिंग व्हीकल खरीद तो लें मगर चार्जिंग की समस्या आई तो क्या करेंगे?

तो आइए आपको बताते हैं कैसे आप इलेक्ट्रिक व्हीकल को कैसे चार्जिंग करें।

अक्सर ऐसा होता है कि आप चार्जिंग वाहन लेकर जाते हैं और अचानक यदि आपकी गाड़ी का चार्ज खत्म हो जाए तो कैसे आप चार्जिंग स्टेशन का पता करें। आईए कैसे करें चार्ज और कौनसे एप कर सकते हैं आपकी मदद?

गूगल मैप्स– गूगल मैप आपको चार्जिंग स्टेशन पता करने में मदद कर सकता है। आपको एप खोलने के बाद सिर्फ Search Here पर जाकर सर्च करना है। EV charging Station Near me पर जाकर चार्ज करना है। एक पूरी लिस्ट आपके सामने खुल जाएगी और ये भी पता चल जाएगा कि कितने स्टेशन है।

कंपनी के ऑफिशियल एप- गूगल मैप्स के अलावा भी जिस कंपनी का आपके पास व्हीकल है उस कंपनी का एप डाउनलोड करें। ये एप आपको चार्जिंग स्टेशन के बारे में जानकारी देंगे। उदाहरण के लिए Ola का व्हीकल है तो Ola App डाउनलोड कर सकते हैं।

लेकिन ध्यान रखें कि आप फर्स्ट पार्टी चार्जिंग एप ही डाउनलोड करें।

चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर पर चल रहा है काम

इलेक्ट्रिक वाहनों को खरीदने को लेकर लोगों को थोड़ा कन्फ्यूजन रहता है क्योंकि लोग चार्जिंग को लेकर उतना भरोसा नहीं कर पाते हैं, तो कम्पनी इस पर काम कर रही है, जिससे लोगों में भरोसा बढ़े और इसके लिए प्राईवेट कंपनियां भी अब काम कर रही हैं।