Hydrogen से कैसे चलती है कार? 5 मिनट में डल जाता है Fuel, जानें – विस्तार से..

डेस्क : हाल ही में चीन में पहली हाइड्रोजन ट्रेन अब(hydrogen train) सामने आयी है. भारत सरकार और दुनिया का फोकस अब इलेक्ट्रिक कारों के बाद अब हाइड्रोजन से चलने वाले वाहनों पर ही है. दरअसल, भारत में पेट्रोल-डीजल की जगह इलेक्ट्रिक कारों EV पर पिछले कई सालों से काम किया जा रहा है.

अब समय इससे भी आगे जाने का ही है. यही वजह है कि सरकार का फोकस अब बैटरी-पावर्ड व्हीकल से शिफ्ट होकर हाइड्रोजन कारों पर अब बढ़ने वाला है. कुछ दिनों पहले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) को भारत की पहली हाइड्रोजन कार (First Hydrogen Car In India) में सफर करते हुए भी देखा गया था.

नितिन गडकरी इस कार में बैठकर पार्लियामेंट जा पहुंचे थे. यह जापान की कंपनी Toyota की Toyota Mirai कार थी. इस कार को भारत डेमो के तौर पर लाया भी गया है. यह हाइड्रोजन फ्यूल सेल पर चलने वाली भारत की पहली कार है. इसे अब भविष्य की कार (Future Car) भी बताया जा रहा है. ऐसे में सवाल यह उठता है कि आखिर कैसे हाइड्रोजन से किसी भी कार या वाहन को चलाया जा सकता है. यहां हम हाइड्रोजन कार के चलने का पूरा प्रोसेस समझने ही वाले हैं.