Friday, July 26, 2024
Auto

भारतीय बाजार में दस्तक देने वाली है Honda की पहली फ्लेक्स फ्यूल बाइक, देखें- कीमत और खासियत…..

Honda CB300F Flex Fule Bike : दिल्ली में आयोजित हो रहे ऑटो मोबिलिटी एक्सपो 2024 में कुछ खास होने जा रहा है. जिसमें लगभग 800 से अधिक बड़ी कंपनियां शामिल होकर अपनी रोल मॉडल बाइक और अपकमिंग बाइक को पेश कर रही हैं. इतना ही नहीं इस एक्सपो में अपकमिंग बाइक्स की पहले झलक भी देखने को मिल चुकी है.

जिसमें देश की बड़ी और प्रमुख बाइक निर्माता कंपनी होंडा ऑटो (Honda Motors) ने अपनी पहली बाइक Honda CB300F फ्लैक्स फ्यूल से चलने वाली बाइक को पेश किया है. आइए इस बाइक के कीमत और फीचर्स के बारे में जानते हैं.

कब आ रही मार्केट में ?

वहीं इनकी लॉन्चिंग को लेकर कंपनी में अभी तक आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी साझा नहीं की है. लेकिन कंपनी ने इथेनॉल-मिश्रित पेट्रोल से चलने वाली बाइक्स पर खास ख्याल रखा है. इतना ही नहीं ब्राजील जो तकनीकी के मामले में बादशाह मानी जाता है उसको लेकर कुल बड़े 35 देश इस दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं.

कैसा होगा इंजन ?

इंजन के मामले में कंपनी इसमें 293.52 सीसी सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है. इसके अलावा इथेनॉल मिक्सड फ्यूल से लैस है. इसके अलावा पेट्रोल से चलने वाले बाइक 7,500 आरपीएम पर 24.13 bhp का पावर और 25.6एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इतना ही नहीं स्लिप एंड असिस्ट क्लच के साथ साथ 6 स्पीड यूनिट के साथ आता है.

Vivek Yadav

विवेक यादव डिजिटल मीडिया में पिछले 2 सालों से काम कर रहे हैं. thebegusarai में विवेक बतौर कंटेंट राइटर कार्यरत हैं. इससे पहले 'एमपी तेजखबर' के साथ इन्होंने अपनी पारी खेली है. विवेक ऑटो, टेक, बिजनेस, नॉलेज जैसे सेक्शन में लिखने में इनकी विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से अपनी स्नातक की पढ़ाई की है। काम के अलावा विवेक को किताबें पढ़ना, लिखना और नई जानकारी जुटना काफी अच्छा लगता है।