Honda पेश करेगी 160cc वाली नई धाकड़ स्कूटर, जानिए- कीमत और फीचर्स…

Share

Honda Upcoming Scooters : वैसे तो भारतीय मार्केट में टू-व्हीलर सेगमेंट में बाइक-स्कूटर की एक लंबी लिस्ट मौजूद है. जिसमें बाइक की बिक्री में हीरो टॉप पर है. जबकि, स्कूटर की बिक्री में होंडा नंबर वन पर है. इसी कड़ी में जापानी टू-व्हीलर निर्माता Honda की ओर से जल्‍द ही प्र‍ीमियम सेगमेंट में नए स्‍कूटर को लाने की तैयारी की जा रही है. तो चलिए जानते हैं क्या होगी कीमत और क्या-क्या फीचर्स मिलेंगे….

जानकारी के मुताबिक, Honda की ओर से प्रीमियम सेगमेंट में नए स्‍कूटर ADV 160 Maxi Scooter को लाया जा सकता है. हालांकि, कंपनी के तरफ से अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. बताया जा रहा है कि इस नए स्‍कूटर में 157cc की क्षमता का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया जा सकता है. जिससे स्‍कूटर को 15.7BHP की पावर और 14.7 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलेगा….

अगर फीचर्स की बात करें तो इसमें ड्यूल LED हेडलाइट्स, बड़ी और एडजस्‍टेबल विंडस्‍क्रीन, स्‍टेप्‍ड सीट्स, डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, की-लैस इग्‍निशन, आईडल स्‍टार्ट/स्‍टॉप, USB चार्जर जैसे कई फीचर्स को दिया जाएगा. इसके अलावा दोनों पहियों में डिस्‍क ब्रेक, स्‍कूटर में 13-14 इंच के अलॉय पहियों को दिया जा सकता है….

अगर कीमत की बात करें तो अब कंपनी की ओर से ही लॉन्चिंग से जुड़ी सही जानकारी मिल पाएगी. लेकिन इसे 1.70 लाख से लेकर 2 लाख तक एक्‍स-शोरूम की कीमत के आस-पास लाया जा सकता है. अगर लांचिंग की बात करें तो कंपनी की ओर से अभी इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन उम्‍मीद की जा रही है साल 2026 में लॉन्‍च किया जा सकता है….

Share
सुमन सौरब
सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।

Articles: 1020