Honda Shine का दाम घटकर हुआ ₹63000- साथ में मिलेगी 10 साल की वारंटी, Hero Splendor के ग्राहक बौखलाए!

Honda Shine: होंडा बाइक्स ने भारतीय बाजार में काफी नाम कमाया है। कंपनी अपने ग्राहकों को आकर्षक ऑफर भी देती है। इसी कड़ी में होंडा शाइन 100 (Honda Shine 100) पर शानदार ऑफर दिया जा रहा है। इसके तहत बाइक पर 10 साल की वारंटी मिलेगी। कंपनी होंडा शाइन 100 पर 7 साल की वारंटी के अलावा 3 साल का एक्सीडेंटल फ्री ऑफर भी दे रही है।

ऐसे में आपको कुल 10 साल की गारंटी मिलेगी। इसके अलावा बिहार, यूपी और राजस्थान के लोगों के लिए कीमत किफायती रखी गई है। आप इसे अन्य राज्यों से 2000 रुपये से कम में 62,900 रुपये से शुरू कर सकते हैं। इस बाइक का सीधा मुकाबला Hero Splendor से होने वाला है।

होंडा शाइन 100 और हीरो स्प्लेंडर प्लस की डिजाइन : इन दोनों मोटरसाइकिल के डिजाइन और कलर की बात करें तो ये डिजाइन के मामले में एक-दूसरे से बिल्कुल अलग हैं। होंडा शाइन 100 का डिजाइन शाइन 125 से लिया गया है। हालांकि, यह तुलना में थोड़ा कम भारी है। दूसरी तरफ हीरो स्प्लेंडर वर्षों से अपनी खुद की एक विचारधारा लेकर आ रहा है। इसका स्क्वायर आउटलाइन डिजाइन दिया गया है। इनकी हेडलाइट्स में भी बड़ा अंतर है। वहीं, कलर ऑप्शन की बात करें तो Honda Shine 100 में 5 कलर ऑप्शन मिलेंगे। वहीं Splendor Plus को आप 12 कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।

इंजन : दोनों बाइक्स के इंजन की बात करें तो यहां समानता है। दोनों में 99.7cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड पेट्रोल इंजन है। दोनों इंजन 7.6बीएचपी की पावर जेनरेट करते हैं। हालांकि, दोनों के टॉर्क में थोड़ा अंतर है। होंडा शाइन 100 का टॉर्क 8.05 एनएम है, जो हीरो स्प्लेंडर प्लस का 8.05 एनएम है। दोनों मोटरसाइकिलों को 4-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। वहीं, इनका माइलेज 60 से 70 किलोमीटर प्रति लीटर तक होता है।

दोनों बाइको की कीमत : इन दोनों मोटरसाइकिलों की कीमत में भारी अंतर है। नई होंडा शाइन 100 की कीमत 64,900 रुपये से शुरू होती है। हालांकि, इसके दूसरे वेरियंट की कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं है। वहीं, Hero Splendor Plus की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 72,420 रुपये है। यानी दोनों के बीच 7 हजार से ज्यादा का अंतर है।