Honda ने काफी सस्ता किया Activa Scooter, शो-रूम जाकर दनादन खरीद रहे हैं लोग

Honda Activa Scooter : भारतीय मार्केट में ज्यादातर होंडा एक्टिवा और हीरो स्प्लेंडर टू-व्हीलर वाहन आम लोगों की पहली पसंद बनी हुई है. खासकर, महिलाओं की पहली पसंद Honda Activa बनी है. ऐसे में अगर आप भी हाल ही में इस स्कूटर को खरीदने की सोच रहे तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़िए.

जानकारी के मुताबिक, नवंबर महीने के लिए होंडा ने Activa को टैक्स फ्री कर दिया है. अब Canteen Stores Department यानी CSD से भी Honda Activa Scooter को खरीदा जा सकता है. इस कैंटीन में कई ब्रांड्स के स्कूटर बेचे जाते हैं जिन्हें टैक्स फ्री करके भारतीय जवानों के लिए कम कीमत में उपलब्ध कराया जाता है.

बता दे की CSD पर भारतीय जवानों को GST 28% की बजाय महज 14% ही देना पड़ता है. अब CSD पर Honda Activa भी उपलब्ध है. CSD पर इसकी एक्स-शोरूम 66,286 रुपये है. Honda Activa के STD वैरिएंट की सिविल एक्स-शोरूम प्राइस 76,684 रुपये है.

Honda Activa की CSD एक्स-शोरूम कीमत 66,286 रुपये है. ऐसे में Honda Activa करीब 10,398 सस्ता हो गया है, इस तरह Activa पर टैक्स के 10,680 बचाए जा सकते हैं. इसमें 110cc का इंजन दिया है, जो 7.73bhp की पावर और 8.9Nm का टॉर्क जनरेट करता है. Activa में 5.3 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है. 1 लीटर में 45-50km तक की माइलेज देती है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now