लॉन्च से पहले लीक हो गई Honda Activa Electric डीटेल्स, बस इतनी है कीमत…

सुमन सौरब
2 Min Read

Honda Activa Electric Details : टू-व्हीलर वाहन निर्माता कंपनी Honda पिछले कई सालों से होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक (Honda Activa Electric) को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. इसी बीच कंपनी ने लॉन्च से पहले स्‍कूटर का टीजर जारी किया गया है. इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि कंपनी की तरफ से नए टीजर में किस तरह की जानकारी दी गई है.

दरअसल, Honda की ओर से Activa Electric के लॉन्‍च से पहले नया टीजर जारी कर दिया गया है. इसमें कंपनी की ओर से जारी किए गए नए टीजर में Honda Activa Electric की बैटरी की डीटेल्स दी गई है. टीजर में बताया गया कि Activa Electric में फिक्‍स बैटरी के अलावा स्‍वैपेबल बैटरी (Swappable Battery) का भी ऑप्शन भी दिया जाएगा. जिसमें एक बार में 2 बैटरी का उपयोग किया जाएगा.

बता दे की अगर आप फिक्‍स बैटरी के अलावा स्‍कूटर को स्‍वैपेबल बैटरी के साथ चलाते है तो इससे रेंज की चिंता खत्‍म हो जाएगी. बैटरी को चार्ज करने की जगह इसे नजदीकी स्‍वैपेबल पाइंट से बदला जा सकेगा. बैटरी बदलने का काम महज कुछ सेकेंड में ही हो जाएगा और आप अपने सफर को जारी रख पाएंगे.

 
 
 
 
 
Instagram पर यह पोस्ट देखें
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Honda 2 Wheelers India (@honda2wheelerin) द्वारा साझा की गई पोस्ट

मालूम हो की कंपनी के तरफ से पहले भी 3 टीजर जारी किए जा चुके हैं. जिनमें Activa Electric के मोटर से लेकर फीचर्स तक की डीटेल्स सामने आई है. अब तक जारी हुए टीजर में रेंज, ड्राइविंग मोड्स की जानकारी मिल चुकी है. इधर, कंपनी की ओर से Activa Electric को 27 November 2024 को लॉन्‍च कर दिया जाएगा.

 

 

Share This Article
सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।