Honda Activa Electric

Honda Activa Electric की शुरू हुई बुकिंग, जानें- पहले किन शहरों में होगी डिलीवरी

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

Honda Activa Electric Booking : जापानी टू-व्हीलर वाहन निर्माता कंपनी होंडा ने भारतीय मार्केट में नवंबर, 2024 में Honda Activa Electric को पेश किया गया था. लेकिन उस वक्त इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग शुरू नहीं हुई थी. इसी कड़ी में आज के इस आर्टिकल में आपको होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक की बुकिंग डीटेल्स और फीचर्स, रेंज के बारे में बताएंगे……

कंपनी की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, 1 जनवरी 2025 से Honda Activa Electric की बुकिंग शुरू हो गई है. बुकिंग भारत के केवल 5 शहरों में की जाएगी. जिनमें दिल्ली, बेंगलुरु, महाराष्‍ट्र, चंडीगढ़, कर्नाटक और हैदराबाद शामिल हैं. ध्यान रहे! ग्राहकों को बुकिंग अमाउंट के तौर पर ₹1,000 देने होंगे. यह राशि आप ऑनलाइन-ऑफलाइन देकर बुकिंग कर सकते है.

अगर होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी और मोटर पावर की बात करें तो इसमें 1.5kW की क्षमता की 2 बैटरी दिया गया है, जिससे इसे 80Kmph की स्‍पीड से चलाया जा सकता है. यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज 102Km तक रेंज देगी. इसमें राइडिंंग के लिए ईकॉन, स्‍टैंडर्ड और स्‍पोर्ट मोड्स दिया गया है. इसकी बैटरी 6 kW की पीक पावर और 22 Nm का टॉर्क जनरेट करता है.

अगर फीचर्स और कीमत की बात करे तो इसमें 7 इंच स्‍क्रीन, होंडा रोड सिंग ड्यूो एप, जिससे OTP, कॉल, सर्विस के लिए उपयोग किया जा सकेगा. इसके अलावा इसमें बड़ी सीट, USB C और हुक, स्‍मार्ट कनेक्टिवटी, इनबिल्‍ट जीपीएरस, डे और नाइट मोड, नेविगेशन, जैसे फीचर्स दिए गए हैं. हालांकि, कंपनी की ओर से कीमतों की घोषणा भी इस महीने कर दी जाएगी.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now