Bajaj की औकात दिखाने के लिए Honda जल्द लॉन्च करेगी Activa CNG, जानें –

सुमन सौरब
2 Min Read

Honda Activa CNG : भारतीय मार्केट में धीरे-धीरे इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Vehicles) का कब्जा होता जा रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि देश में लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दामों को लेकर अब ज्यादातर लोग इलेक्ट्रिक वाहन खरीद रहे हैं. इसीलिए भारतीय मार्केट में अब पेट्रोल-डीजल वाली गाड़ियों का दबदबा खत्म होता जा रहा है.

अभी हाल ही में Bajaj ने दुनिया के पहली CNG Bike भारतीय मार्केट में लॉन्च की…जिसे लोग जमकर खरीद रहे है. इसी बीच अब खबर आ रही है कि Honda की तरफ से CNG Activa लॉन्च होने वाला है. तो चलिए विस्तार से जानते हैं.

बता दें कि Bajaj CNG Bike के मार्केट में लॉन्च होते ही खबरें आने लगी कि Honda भी CNG स्कूटर लॉन्च करेगा. लेकिन अब फाइनली यह तो साफ हो गया है कि Honda नया Activa लॉन्च होने जा रहा है जो इलेक्ट्रिक अवतार में होगा और कई धांसू फीचर्स भी मिलेंगे.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Honda Activa को CNG अवतार में भी लॉन्च किया जाएगा. जिसमें 2 छोटे CNG टैंक मिल सकते हैं. जिन्हें फ्रंट स्टोरेज बॉक्स (Front storage box) में इंस्टाल किया जाएगा. सोर्स के मुताबिक, यह CNG स्कूटर 100Km तक की रेंज दे सकता है. हालांकि, आधिकारिक रूप से यह जानकारी नहीं मिली है.

Share This Article
सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।