Hero Xoom 160 : वैसे तो भारतीय मार्केट में कई कंपनियों की स्कूटर है. लेकिन होंडा एक्टिवा का दबदबा सभी स्कूटर की तुलना में ज्यादा है. भारतीय टू-व्हीलर मार्केट में इस स्कूटर की जमकर बिक्री होती है. लेकिन अब जमाना बदल गया है. भारतीय मार्केट में होंडा एक्टिवा को टक्कर देने के लिए कई स्कूटर मौजूद है. तो चलिए आपको बताते हैं.
दरअसल, हम बात कर रहे हैं देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर कंपनी हीरो मोटो कॉर्प की.. इसकी स्प्लेंडर बाइक की बिक्री का आज भी कोई मुकाबला नहीं है. लेकिन अब हीरो मोटो कॉर्प स्कूटर मार्केट में तेजी से अपनी पकड़ मजबूत कर रही है और अब तो ऐसा स्कूटर लेकर आने वाली है जिसके फीचर्स देखकर आप बावले ही हो जाओगे.
बता दे की Hero का Xoom 110 स्कूटर पहले से मार्केट में अपनी जबरदस्त पकड़ रखता है. अब Hero इसका 160cc इंजन वर्जन लेकर आई है, जो एडवेंचर राइड पसंद करने वाले लोगों को ध्यान में रखकर बनाया गया है. नए स्कूटर में शानदार फीचर्स दिए गए है.
नई Hero Xoom में कंपनी ने रेस-रेडी फेंडर्स दिए गए हैं.नई Hero Xoom में कंपनी ने कॉर्नर बेंडिंग लाइट दी है, जो स्कूटर के दांए या बांए मुड़ने के दौरान जल जाती है. हीरो जूम 160 आने वाले दिनों में मार्केट में छा सकता है. इधर, कंपनी ने इस स्कूटर को शोकेस किया है.