Hero पेश किया शानदार E-Scooter, बटन दबाते ही बन जाएगा थ्री-व्हीलर, जानें- कीमत..

Hero Surge S32 Electric Scooter : वैसे भी भारतीय टू-व्हीलर मार्केट में हीरो मोटर्स का कब्जा है. खासकर, हीरो की स्प्लेंडर भारतीय आम लोगों की पाली पसंद है. इसी बीच हीरो मोटर्स एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लाने की तैयारी कर रही है. जिसे जानकर आप भी खुश हो जाएंगे.

दरअसल, हीरो मोटर्स भारतीय मार्केट में एक ऐसी गाड़ी लाने वाली है जो एक साथ दो गाड़ी का रूप ले लेगी. आसान भाषा में कहे तो टू-व्हीलर से तुरंत थ्री-व्हीलर में बदल जाएगा. जी हां..सही सुन रहे हैं आप! अब आप एक गाड़ी के खर्चे में दो गाड़ियों का मजा ले सकेंगे.

जानकारी के मुताबिक, भारतीय टू-व्हीलर वाहन कंपनी हीरो ग्राहकों के लिए Hero Surge S32 Electric Scooter लाने की तैयारी में है. ये एक टू-इन-वन इलेक्ट्रिक व्हीकल है, जो स्कूटर से थ्री-व्हीलर में तब्दील हो सकता है. बताया जाता है की एक साल में इस गाड़ी का प्रोडक्शन शुरू हो सकता है.

बता दें कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर चंद मिनटों में इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर का अवतार में बदल जायेगा. इसमें आपको इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर और इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर दोनों की खूबी मिलेगी. हीरो मोटोकॉर्प के मुताबिक, 2025 के बीच में लॉन्च किया जा सकता है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now