Hero Splendor से कई गुना बेहतर है Honda का ये सस्ती Bike, इतनी है कीमत..

Hero Splendor Vs Honda Shine 100 : मौजूदा समय में भारतीय मार्केट में सबसे ज्यादा टू-व्हीलर वाहन की बिक्री होती है. जिसमें बाइक और स्कूटर शामिल है. ज्यादातर लोग अपने डेली लाइफ की जरूरत के लिए सस्ती और बढ़िया माइलेज वाली बाइक की तलाश करते हैं. ऐसे में मार्केट में जब भी माइलेज वाली बाइक की बात होती है, तो Hero Splendor और Honda Shine 100 का नाम सबसे पहले आता है.

इसीलिए ज्यादातर लोग इस बात से कंफ्यूज रहते हैं कि इन दोनों बाइक में कौन-सा बाइक अपने लिए खरीदे. तो चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से आपको Hero Splendor Plus और Honda Shine का माइलेज, कीमत और अन्य डिटेल्स के बारे में बताते हैं.

Hero Splendor Plus

भारतीय मार्केट में Hero Splendor Plus की एक्स शोरूम कीमत करीब 74,650 है. यह बेस्ट सेलिंग बाइक है. इसमें एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर, इंजन मिलता है. यह इंजन 8.02PS का और 8.05NM का टॉर्क जनरेट होता है. इस इंजन के साथ 4-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है. यह बाइक 80KM तक माइलेज देता है. Hero Splendor Plus में 10 लीटर का तेल टैंक दिया गया है.

Honda Shine

भारतीय मार्केट में Honda की Shine 100 की एक्स शो-रूम प्राइस करीब 65,000 रुपये के आसपास है. इस बाइक को पावर देने के लिए 100cc OBD2 Fi इंजन दिया गया है. यह इंजन 7.3hp की और 8.5NM का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसके साथ भी 4-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है. यह 65-70KM तक माइलेज देता है. Honda Shine में 10.5 लीटर का तेल टैंक दिया गया है.

Hero Splendor VS Honda Shine

इस आर्टिकल में दिए गए लेख माध्यम से आप समझ सकते हैं कि Hero Splendor Plus माइलेज और स्पीड के मामले में Honda Shine 100 पर भारी है. वैसे, Honda की Shine 100 की प्राइस Splendor Plus की तुलना में कम है. अगर आप खूब माइलेज और कम मेंटेनेंस वाली बाइक खरीदना चाहते हैं, तो आप Hero Splendor बाइक को खरीद सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now