GPS Toll System : ज‍ितनी गाड़ी चलेगी-उतने देने होंगे पैसे! नितिन गडकरी जल्द शुरू करेंगे GPS टोल‍िंग स‍िस्‍टम…

GPS Based Tolling System : अगर आप भी कर से हाईवे पर सफर करते हैं तो यह खबर आपके बेहद कम की होने वाली है. क्योंकि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा हम जल्द हाईवे पर टोल कनेक्शन सिस्टम को बदलने का फैसला लिया जा सकता है. उन्होंने कहा कि सरकार जल्द नेशनल हाईवे पर जीपीएस बेस्ट टोल कनेक्शन सिस्टम (GPS Based Tolling System) शुरू करने जा रही है जिसको लेकर टेंडर भी जारी करने वाली है. वहीं इस प्रोजेक्ट को सड़क परिवहन और राज्य मार्ग मंत्रालय की ओर से टेंडर जल्द ही लॉन्च किया जाने को लेकर भी खबर सामने आ रही है.

GPS से चलेगा पता

मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने आगे एक कार्यक्रम में कहा कि सरकार की तरफ से उठाए जाने वाले इस कदम का मकसद ट्रैफिक की भीड़भाड़ को कम करना है. क्योंकि इसके शुरू होने के बाद वाहन चालकों से उतनी ही दूरी के लिए टोल लिया जाएगा जितने दूर उन्होंने दूरी तय किया है. अभी गाड़ियों को रोक-रोकर टाल देने से ट्रैफिक जाम हो रहा है कभी-कभी पूरी दूरी तय नहीं करने पर भी टाल उन्हें देना पड़ता है, जीपीएस बेस्ट टोलिंग सिस्टम शुरू जाने के बाद इससे पता चलता रहेगा की गाड़ी ने अभी तक कितनी दूरी तय की है?

जल्द होगा लागू अभी टेस्टिंग शुरू

बता दें कि, इस नए सिस्टम को जल्द से जल्द लागू करने के लिए टेस्टिंग भी शुरू कर दिया गया है. इसके अलावा टेस्टिंग में गाड़ियों के नंबर प्लेट को भी पहचान के लिए कैमरा का इस्तेमाल किया जा रहा है. ताकि एक बार अच्छी तरीके से इस नियम को लागू होने से पहले जांच किया जा सके और इसे लागू होने के बाद इसमें कोई गड़बड़ी न आए.